Tribute to PM Modi Mother Heeraben: बाइडेन, किशिदा, पुतिन समेत दुनियाभर के नेताओं ने पीएम मोदी की मां के निधन पर जताया शोक, जानिए क्या कहा
अमेरिकी राष्ट्रपति जो बाइडेन ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की मां के निधन पर शोक जताया. उनके अलावा कई और वैश्विक हस्तियों ने संवेदनाएं जताईं.
![Tribute to PM Modi Mother Heeraben: बाइडेन, किशिदा, पुतिन समेत दुनियाभर के नेताओं ने पीएम मोदी की मां के निधन पर जताया शोक, जानिए क्या कहा World Leaders including Joe Biden Vladimir Putin Fumio Kishida Express their condolences and Tribute on PM Modi Mother Heeraben Demise Tribute to PM Modi Mother Heeraben: बाइडेन, किशिदा, पुतिन समेत दुनियाभर के नेताओं ने पीएम मोदी की मां के निधन पर जताया शोक, जानिए क्या कहा](https://feeds.abplive.com/onecms/images/uploaded-images/2022/12/30/be89c78583bc5c0a93c46983e65ecb891672368569704131_original.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=1200&height=675)
Tribute to PM Modi Mother Heeraben: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की मां हीराबेन ने शुक्रवार (30 दिसंबर) तड़के अहमदाबाद के यूएन मेहता अस्पताल में आखिरी सांस ली. 100 वर्ष की आयु में उनका निधन हुआ. देश और दुनिया की कई दिग्गज राजनीतिक हस्तियों ने प्रधानमंत्री मोदी की मां के निधन पर दुख जताया.
अमेरिकी राष्ट्रपति जो बाइडेन, जापानी पीएम फुमियो किशिदा, रूसी राष्ट्रपति व्लादिमिर पुतिन और नेपाल के प्रधानमंत्री पुष्प कमल दहल प्रचंड समेत कई नेताओं ने पीएम मोदी की मां के निधन पर शोक जताया और श्रद्धांजलि अर्पित की.
अमेरिकी राष्ट्रपति जो बाइडेन ने यह कहा
अमेरिकी राष्ट्रपति जो बाइडेन ने ट्वीट किया, "जिल और मैं प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को उनकी मां हीराबेन मोदी के निधन पर अपनी गहरी और हार्दिक संवेदना व्यक्त करते हैं. इस कठिन समय में हमारी प्रार्थना प्रधानमंत्री और उनके परिवार के साथ है.''
Jill and I send our deepest and heartfelt condolences to Prime Minister @narendramodi on the loss of his mother, Heeraben Modi.
— President Biden (@POTUS) December 30, 2022
Our prayers are with the Prime Minister and his family at this difficult time.
जापानी पीएम फुमियो किशिदा ने किया ट्वीट
जापानी प्रधानमंत्री फुमियो किशिदा ट्वीट किया, "पीएम मोदी, आपकी प्यारी मां के निधन पर मेरी गहरी संवेदनाएं. उनकी आत्मा को शांति मिले."
PM Modi @narendramodi, I would like to express my deepest condolences for the passing of your beloved mother. May her soul rest in peace.
— 岸田文雄 (@kishida230) December 30, 2022
नेपाल के पीएम ने यह कहा
नेपाल के प्रधानमंत्री पुष्प कमल दहल प्रचंड ने भी पीएम मोदी की मां के निधन पर दुख जताया. उन्होंने कहा, "हीराबा मोदी, पीएम मोदी की प्यारी मां के निधन के बारे में जानकर मुझे गहरा दुख हुआ है. इस दुख की घड़ी में, मैं पीएम मोदी और उनके परिवार के सदस्यों के प्रति हार्दिक संवेदना व्यक्त करता हूं. दिवंगत आत्मा की शांति की प्रार्थना करता हूं.
I’m deeply saddened to learn about the passing away of Smt. Heeraba Modi, loving mother of Prime Minister @PMOIndia At this hour of grief, I express heart felt condolences to PM Modi ji and the family members and pray for eternal peace of the departed soul.
— ☭ Comrade Prachanda (@cmprachanda) December 30, 2022
जून में मां से मुलाकात को पीएम मोदी ने किया याद
पीएम मोदी को अपनी मां से बहुत लगाव था. इस वर्ष के जून में ही हीराबेन 100 वर्ष की हुई थीं. जून में अपनी मां से हुई मुलाकात को याद करते हुए उन्होंने कहा, "जब मैं उनसे उनके 100वें जन्मदिन पर मिला था तो उन्होंने एक बात कही थी, जो हमेशा याद रहती है कि बुद्धिमानी से काम करो, पवित्रता से जीवन जियो, यानी बुद्धि से काम करो और शुद्धता के साथ जीवन जियो."
ट्रेंडिंग न्यूज
टॉप हेडलाइंस
![ABP Premium](https://cdn.abplive.com/imagebank/metaverse-mid.png)