Tribute to PM Modi Mother Heeraben: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की मां हीराबेन ने शुक्रवार (30 दिसंबर) तड़के अहमदाबाद के यूएन मेहता अस्पताल में आखिरी सांस ली. 100 वर्ष की आयु में उनका निधन हुआ. देश और दुनिया की कई दिग्गज राजनीतिक हस्तियों ने प्रधानमंत्री मोदी की मां के निधन पर दुख जताया.


अमेरिकी राष्ट्रपति जो बाइडेन, जापानी पीएम फुमियो किशिदा, रूसी राष्ट्रपति व्लादिमिर पुतिन और नेपाल के प्रधानमंत्री पुष्प कमल दहल प्रचंड समेत कई नेताओं ने पीएम मोदी की मां के निधन पर शोक जताया और श्रद्धांजलि अर्पित की.


अमेरिकी राष्ट्रपति जो बाइडेन ने यह कहा


अमेरिकी राष्ट्रपति जो बाइडेन ने ट्वीट किया, "जिल और मैं प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को उनकी मां हीराबेन मोदी के निधन पर अपनी गहरी और हार्दिक संवेदना व्यक्त करते हैं. इस कठिन समय में हमारी प्रार्थना प्रधानमंत्री और उनके परिवार के साथ है.''






जापानी पीएम फुमियो किशिदा ने किया ट्वीट


जापानी प्रधानमंत्री फुमियो किशिदा ट्वीट किया, "पीएम मोदी, आपकी प्यारी मां के निधन पर मेरी गहरी संवेदनाएं. उनकी आत्मा को शांति मिले."






नेपाल के पीएम ने यह कहा


नेपाल के प्रधानमंत्री पुष्प कमल दहल प्रचंड ने भी पीएम मोदी की मां के निधन पर दुख जताया. उन्होंने कहा, "हीराबा मोदी, पीएम मोदी की प्यारी मां के निधन के बारे में जानकर मुझे गहरा दुख हुआ है. इस दुख की घड़ी में, मैं पीएम मोदी और उनके परिवार के सदस्यों के प्रति हार्दिक संवेदना व्यक्त करता हूं. दिवंगत आत्मा की शांति की प्रार्थना करता हूं.






जून में मां से मुलाकात को पीएम मोदी ने किया याद


पीएम मोदी को अपनी मां से बहुत लगाव था. इस वर्ष के जून में ही हीराबेन 100 वर्ष की हुई थीं. जून में अपनी मां से हुई मुलाकात को याद करते हुए उन्होंने कहा, "जब मैं उनसे उनके 100वें जन्मदिन पर मिला था तो उन्होंने एक बात कही थी, जो हमेशा याद रहती है कि बुद्धिमानी से काम करो, पवित्रता से जीवन जियो, यानी बुद्धि से काम करो और शुद्धता के साथ जीवन जियो."


यह भी पढ़ें: Weather Update: साल के आखिरी दिन पड़ेगी कड़ाके की ठंड, दिल्ली समेत पूरे उत्तर भारत में शीतलहर का प्रकोप, पहाड़ी राज्यों में बर्फबारी