नई दिल्ली: दुनिया भर के लोग प्रदूषण को लेकर चिंता कर रहे हैं और अब ये चिंता बढ़ने वाली है क्योंकि वायु प्रदूषण मापने वाली विश्वव्यापी संस्था iqair.com ने एक लिस्ट जारी की है जिसके मुताबिक दुनिया के 50 सर्वाधिक वायुप्रदूषण वाले शहरों में से 26 भारत के हैं वहीं टॉप 20 में से 14 शहर भारत के हैं.


गाजियाबाद में सबसे ज्यादा प्रदूषण


इस रिपोर्ट के मुताबिक गाजियाबाद में वायु प्रदूषण सबसे अधिक है. गाजियाबाद इस लिस्ट में नंबर वन पर है. इसके बाद चीन के होटान का नंबर है. तीसरे और चौथे नंबर पर पाकिस्तान के शहर गुजरावाला और फैसलाबाद हैं.


जानिए प्रियंका चोपड़ा का ब्यूटी सीक्रेट, कैसे अपने चेहरे को दमकाती हैं बॉलीवुड ब्यूटी


उत्तर भारत में प्रदूषण का स्तर खतरनाक


इस लिस्ट के मुताबिक 5वें नंबर पर दिल्ली, 6ठे नंबर पर नोएडा और 7वें नंबर पर गुरुग्राम है. 9वें नंबर पर ग्रेटर नोएडा, 10वें नंबर पर हरियाणा का भंदवारी है और 11वें नंबर पर यूपी की राजधानी लखनऊ का नंबर है.


जरूरी खबर: भारत में एच1एन1 वायरस की दस्तक, जानिए इसके लक्षण और बचाव


बारिश के मौसम में मिलती है प्रदूषण से राहत


भारत के शहरों की स्थिति देखने से साफ है कि जिन महीनों में बारिश होती है उन महीनों में प्रदूषण कम होता है. वहीं ठंड के मौसम में प्रदूषण का स्तर अधिक होता है. अक्तूबर से लेकर जनवरी तक प्रदूषण सर्वाधिक खतरनाक स्तर पर होता है.


यूपी के इन 11 शहरों में सबसे अधिक प्रदूषण


यूपी में सबसे अधिक प्रदूषण गाजियाबाद में है. इसके बाद नोएडा और ग्रेटर नोएडा का नंबर आता है. फिर लखनऊ, बुलंदशहर, मुजफ्फरनगर, बागपत, करौत, मुरादाबाद, आगरा और कानपुर का नंबर आता है.


दिल्ली में पहले से कम हुआ प्रदूषण


बात दिल्ली की करें तो दिल्ली में 2017 में एयर क्वालिटी 108.2 थी. 2018 में स्थितियां और बिगड़ गई और प्रदूषण का स्तर 113 हो गया. हालांकि 2019 में हालात कुछ सुधरे हैं और 98.6 रिकॉर्ड किया गया है.