झारखंड में मिला दुनिया का सबसे ज्यादा तस्करी किया जाने वाला स्तनधारी जानवर, सुरक्षित स्थान पर भेजा गया
देश में लॉकडाउन के चलते इंसानों की आवाजाही और कुदरत में दखल बिल्कुल नहीं है. ऐसे में जंगली जीव जंगल से बाहर निकल रहे हैं. ऐसा ही अब झारखंड के जामताड़ा में दुनिया में सबसे ज्यादा तस्करी किए जाने वाला स्तनधारी जानवर नजर आया है.
पूरा देश लॉकडाउन है. हर कोई अपने घर में ही बंद है. गाड़ियां चल नहीं रही है. प्रदूषण बहुत कम हो गया है. ऐसे में जंगली जीव जंगल से बाहर निकल इंसानी बस्ती में नजर आने लगे हैं. झारखंड के जामताड़ा में ऐसा ही एक नया जीव नजर आया, जिसका नाम है पैंगोलिन. इस जीव का झारखंड में वन विभाग के अधिकारियों ने रेस्क्यू किया है.
The most trafficked mammal, next only to humans is rescued at Jamtara district of Jharkhand. This animal is severely stressed. But all rescues are to be videographed before shifting them to safety. The times we live😡 pic.twitter.com/stCfsBNc3w
— Susanta Nanda IFS (@susantananda3) April 20, 2020
पैंगोलिन को दुनिया में सबसे ज्यादा अवैध रूप से कारोबार करने वाले जानवर के रूप में जाना जाता है. जामताड़ा जिले में रंगाचप गांव के ग्रामीणों ने इसे पकड़ लिया था. ग्रामीणों को ये जानवर खेत से मिला था. घटना की जानकारी मिलते ही स्थानीय थाने की एक टीम मौके पर पहुंची. पैंगोलिन का एक वीडियो भारतीय वन विभाग के एक अधिकारी सुसांता नंदा ने ट्विटर पर शेयर किया है. वीडियो में, एक स्थानीय व्यक्ति को पैंगोलिन की पूंछ पकड़े हुए देखा जा सकता है. पैंगोलिन के आसपास लोगों की भीड़ जमा है. इसकी वीडियोग्राफी की गई."
पैंगोलिन ज्यादातर अफ्रीका और एशिया के कुछ हिस्सों में पाया जाता है. ये एक स्तनधारी जानवर है. माना जाता है कि ये दुनिया में सबसे ज्यादा तस्करी किए जाने वाला स्तनधारी है. इसका व्यापार किया जाता है. इसका मांस बेशकीमती माना जाता है.