पूरा देश लॉकडाउन है. हर कोई अपने घर में ही बंद है. गाड़ियां चल नहीं रही है. प्रदूषण बहुत कम हो गया है. ऐसे में जंगली जीव जंगल से बाहर निकल इंसानी बस्ती में नजर आने लगे हैं. झारखंड के जामताड़ा में ऐसा ही एक नया जीव नजर आया, जिसका नाम है पैंगोलिन. इस जीव का झारखंड में वन विभाग के अधिकारियों ने रेस्क्यू किया है.





पैंगोलिन को दुनिया में सबसे ज्यादा अवैध रूप से कारोबार करने वाले जानवर के रूप में जाना जाता है. जामताड़ा जिले में रंगाचप गांव के ग्रामीणों ने इसे पकड़ लिया था. ग्रामीणों को ये जानवर खेत से मिला था. घटना की जानकारी मिलते ही स्थानीय थाने की एक टीम मौके पर पहुंची. पैंगोलिन का एक वीडियो भारतीय वन विभाग के एक अधिकारी सुसांता नंदा ने ट्विटर पर शेयर किया है. वीडियो में, एक स्थानीय व्यक्ति को पैंगोलिन की पूंछ पकड़े हुए देखा जा सकता है. पैंगोलिन के आसपास लोगों की भीड़ जमा है. इसकी वीडियोग्राफी की गई."


पैंगोलिन ज्यादातर अफ्रीका और एशिया के कुछ हिस्सों में पाया जाता है. ये एक स्तनधारी जानवर है. माना जाता है कि ये दुनिया में सबसे ज्यादा तस्करी किए जाने वाला स्तनधारी है. इसका व्यापार किया जाता है. इसका मांस बेशकीमती माना जाता है.