दुनिया के सबसे तेज दौड़ने वाले जानवर 'चीते' की हो रही वापसी, सालों बाद भारत लौटेगा
भारत में चीतों की विलुप्त प्रजाति को बचाने के लिए साउथ अफ्रीका से उन्हें भारत लाया जा रहा है. ये दुनिया का सबसे तेज जमीन पर दौड़ने वाला जानवर माना गया है.
चीता एक ऐसा जानवर है जिसको देखने से ही इंसान की रूह कांप जाती है. इसे दुनिया की सबसे बड़ी बिल्ली कह कर भी बुलाया जाता है. दरअसल ये दिखने में बिलकुल बिल्ली जैसा ही लगता है, सिर्फ इसका आकार बिल्ली से बड़ा होता है. वहीं अब ये बड़ी बिल्ली एक बार फिर से भारत लौटने को तैयार है. इसकी खासियत है कि ये जमीन पर बाकी जानवरों में सबसे तेज दौड़ता है और अब ये विलुप्त होने के आधी सदी बाद भारत लौट रहा है. इस पर भारतीय वन्यजीव संस्थान के डीन यादवेंद्र देव झाला ने बताया कि उनके पास चीते को फिर से लाने के लिए संसाधन और रहने के लिए जगह है.
ये दुनिया में पहली बार हो रहा है कि एक बड़े मांसाहारी को संरक्षण के लिए एक महाद्वीप से दूसरे महाद्वीप में स्थानांतरित किया जाएगा. वहीं चीते की खासियत बताते हुए उन्होंने कहा कि चीते के शरीर पर काले धब्बे के निशान बने होते हैं और वो काफी चिकना होता है. चीता घास के मैदानों में शिकार को पकड़ने के लिए 70 मील प्रति घंटे की रफ्तार से दौड़ता है. वहीं इसे एक एथलेटिक जानवर कहा जाता है, जो शिकार करने के लिए डकिंग, डाइविंग तक कर लेता है.
मध्य प्रदेश और राजस्थान में रहेंगे चीते
जानकारी के मुताबिक आठ चीते मध्य प्रदेश के कुनो राष्ट्रीय उद्यान में रहेंगे और जंगली सूअर का शिकार करेंगे. साथ ही वन्यजीव विशेषज्ञ ने बताया मध्य प्रदेश और राजस्थान में कुल तीन जगहों में से एक की पहचान राष्ट्रीय उद्यान और दो वन्यजीव अभयारण्यों के रूप में हुई है.
दक्षिण अफ्रीका में हैं ज्यादातर चीते
दुनिया के 7,000 चीतों में से ज्यादातर अब दक्षिण अफ्रीका, नामीबिया और बोत्सवाना में पाए जाते हैं. वहीं भारत में 1967-68 में चीतों की संख्या काफी कम हो गई थी. वहीं 20 वीं शताब्दी में जानवरों को खेल के लिए आयात किया गया था, जिसकी वजह से चीते पूरी तरह भारत से गायब हो गए थे.
इसे भी पढ़ेंः
World Oceans Day 2021: क्या है इसका महत्व और क्यों मनाते हैं विश्व महासागर दिवस, जानिए
राज की बात: पीएम मोदी के नाम पर लड़ा जाएगा यूपी चुनाव, अमित शाह संभालेंगे जिम्मेदारी !