दुनिया में बज रहा है भारत का डंका! गूगल, यूट्यूब से लेकर स्टारबक्स तक सब जगह हमारी ही बादशाहत
Top Tech Companies CEOs: भारतीय मूल के ऐसे कई CEOs हैं, जो विदेशी कंपनियों में काम कर रहे हैं. वे अपनी काबिलियत से पूरी दुनिया में भारत का झंडा बुलंद कर रहे हैं.
![दुनिया में बज रहा है भारत का डंका! गूगल, यूट्यूब से लेकर स्टारबक्स तक सब जगह हमारी ही बादशाहत World Top Companies Indian Origin CEOs YouTube Neel Mohan Google Alphabet Sundar Pichai Microsoft Satya Nadella दुनिया में बज रहा है भारत का डंका! गूगल, यूट्यूब से लेकर स्टारबक्स तक सब जगह हमारी ही बादशाहत](https://feeds.abplive.com/onecms/images/uploaded-images/2023/02/17/3e7654c58fc3025a309916d79969a7ad1676613472047607_original.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=1200&height=675)
Indian Origin CEOs: भारतीयों ने एक बार फिर से अपनी काबिलियत से पूरी दुनिया में अपने देश का झंडा बुलंद किया है. दुनिया के सबसे लोकप्रिय वीडियो स्ट्रीमिंग प्लेटफार्म यूट्यूब (YouTube) के सर्वोच्च पद पर एक भारतीय ने कब्जा जमा लिया है. भारतीय मूल के नील मोहन (Neel Mohan) अब यूट्यूब (YouTube) के अगले CEO होंगे. यूट्यूब की मूल कंपनी अल्फाबेट इंक (Alphabet Inc) ने गुरुवार (16 फरवरी) को इसकी जानकारी दी है.
यूट्यूब की मूल कंपनी अल्फाबेट (Alphabet) के CEO भी भारतीय हैं. अल्फाबेट की कमान इस वक्त सुंदर पिचाई के पास है. गूगल भी इसी कंपनी का हिस्सा है. इस लिहाज से गूगल के CEO भी सुंदर पिचाई हैं. बता दें सुंदर पिचाई को 2015 में गूगल का सीईओ बनाया गया था. वो 2019 में Alphabet के सीईओ बने थे.
Microsoft पर भी भारतीय का कब्जा
दुनिया के मोस्ट पॉपुलर माइक्रोसॉफ्ट (Microsoft) के CEO सत्या नडेला (Satya Nadella) हैं. इससे पहले वो क्लाउड और एंटरप्राइज ग्रुप के एग्ज़ीक्युटिव वाइस प्रेजिडेंट रह चुके हैं. आईबीएम पर भी भारतीय का कब्जा है. IBM के चेयरमैन और CEO इस वक्त अरविंद कृष्णा (Arvind Krishna) हैं. उन्होंने IIT कानपुर से पढ़ाई की है. वो फेडरल बैंक ऑफ न्यूयॉर्क के बोर्ड ऑफ डायरेक्ट भी हैं.
शांतनु नारायण हैं Adobe के CEO
आईटी कंपनी एडोब (Adobe) के CEO शांतनु नारायण (Shantanu Narayan) हैं. साल 1998 में एडोब के साथ जुड़ने से पहले नारायण ने 1986 में सिलिकॉन वैली स्टार्ट-अप मेजरक्स ऑटोमेशन सिस्टम के साथ काम किया है. इसके बाद उन्होंने 1989 से 1995 तक Apple के लिए काम किया था. Vimeo की CEO इस समय अंजली सूद (Anjali Sood) हैं. इसी तरह से Chanel की CEO लीना नायर (Leena Nair) हैं.
इन कंपनियों के CEO भी भारतीय हैं
स्टारबक्स के सीईओ भी भारतीय मूल के लक्ष्मण नरसिह्मन हैं. बात फेडेक्स की करें तो वहां भी भारतीय का कब्जा है. फेडेक्स के सीईओ राज सुब्रमण्यम हैं. इसी तरह से Vmware के सीईओ भारतीय मूल के रघु रघुराम हैं. Palo Alto के सीईओ निकेश अरोड़ा हैं. Netapp के सीईओ भी भारतीय मूल के जॉर्ज कुरियन हैं. गूगल क्लाउड पर भारतीय थॉमस कुरियन का कब्जा है. Ogilvy की सीईओ देविका बुलचंदानी हैं.
ये भी पढ़ें-'फॉरेंसिक जांच कराने वाला होगा दिल्ली पहला राज्य', गृहमंत्री अमित शाह का एलान
ट्रेंडिंग न्यूज
टॉप हेडलाइंस
![ABP Premium](https://cdn.abplive.com/imagebank/metaverse-mid.png)