Diwali 2022: मोहाली में प्रज्ज्वलित हुआ एक टन स्टील से बना विश्व का सबसे बड़ा दीया, 10 हजार लोगों ने किया तेल दान
World largest oil lamp: मोहाली में हीरो होम्स के 4,000 निवासियों समेत 10,000 से अधिक नागरिकों ने शांति के इस अनूठे प्रतीक को बनाने के लिए 3,129 लीटर जैविक और दीया-उपयुक्त तेल जमा किया.
![Diwali 2022: मोहाली में प्रज्ज्वलित हुआ एक टन स्टील से बना विश्व का सबसे बड़ा दीया, 10 हजार लोगों ने किया तेल दान Worlds largest diya in Punjabs Mohali symbolises flame of global peace and unity Diwali 2022: मोहाली में प्रज्ज्वलित हुआ एक टन स्टील से बना विश्व का सबसे बड़ा दीया, 10 हजार लोगों ने किया तेल दान](https://feeds.abplive.com/onecms/images/uploaded-images/2022/10/23/87c025b51c83d1841092e31d13c7837c1666522317727427_original.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=1200&height=675)
World Largest Diya: पंजाब के मोहाली में दुनिया का सबसे बड़ा तेल का दीपक (world Largest Oil Lamp) जलाया गया. कार्यक्रम के आयोजकों ने दावा किया कि वैश्विक शांति (Global Peace) का संदेश देने के लिए ये दीपक जलाया गया. उन्होंने कहा, "विश्व रिकॉर्ड के साथ संपन्न हुए इस आयोजन के लिए 10,000 से अधिक नागरिकों ने तेल का योगदान दिया.'' लगभग 1,000 किलोग्राम स्टील से निर्मित, 3.37 मीटर व्यास वाले दुनिया के सबसे बड़े दीये को शनिवार (23 अक्टूबर) की शाम यहां समारोह के मुख्य अतिथि लेफ्टिनेंट जनरल केजे सिंह (सेवानिवृत्त), सेना की पश्चिमी कमान के पूर्व जनरल ऑफिसर कमांडिंग-इन-चीफ ने प्रज्ज्वलित किया.
भारतीय समाज के विविध ताने-बाने और विविधता का प्रतिनिधित्व करने वाले हीरो होम्स के 4,000 निवासियों समेत 10,000 से अधिक नागरिकों ने शांति के इस अनूठे प्रतीक को बनाने के लिए 3,129 लीटर जैविक और दीया-उपयुक्त तेल जमा किया. हीरो होम्स, हीरो एंटरप्राइज की रियल एस्टेट शाखा, हीरो रियल्टी प्राइवेट लिमिटेड की एक आवासीय इकाई है.
दुनिया का सबसे बड़ा तेल का दीपक
हीरो रियल्टी के सीएमओ आशीष कौल ने कहा कि विशाल दीपक को गिनीज बुक ऑफ वर्ल्ड रिकॉर्ड के अधिकारियों की उपस्थिति में प्रज्ज्वलित किया गया. उन्होंने कहा कि गिनीज बुक ऑफ रिकॉर्ड्स के अनुसार, यह दीया 3,000 लीटर खाना पकाने के तेल से जलाया गया है और यह दुनिया का अब तक का सबसे बड़ा तेल का दीपक है.
''शांति का संदेश देने का बेहतर अवसर''
दुनिया के सबसे बड़े तेल के दीपक के विचार के पीछे हीरो रियल्टी के सीएमओ आशीष कौल ने कहा, "मेरी जड़ें कश्मीर में हैं. पिछले 32-33 वर्षों से मैं घर लौटने के लिए शांतिपूर्ण रास्ता तलाश रहा हूं."
''दिवाली शांति का सबसे बड़ा त्योहार''
कौल (Kaul) ने कहा, "हमने कश्मीर (Kashmir) में इतना रक्तपात (Bloodshed) देखा है, हम यूक्रेन (Ukraine) में युद्ध देख रहे हैं. इसलिए मैंने सोचा कि दिवाली (Diwali) का सच्चा संदेश शांति है और हम भी शांति के प्रतीक को आगे बढ़ाएं, यह विनम्र दीया वैश्विक शांति (world) के लिए प्रेरणा का सबसे बड़ा स्रोत है." "
ये भी पढ़ें-
Russia Ukraine Crisis: नागरिक ठिकानों को निशाना बना रहा रूस, यूक्रेन के कई शहरों में ब्लैकआउट
मंदी की आशंका, विश्वयुद्ध की धमकी के बीच जारी है 'तेल का खेल', भारत ने भी कहा- मेरी मर्जी
![IOI](https://cdn.abplive.com/images/IOA-countdown.png)
ट्रेंडिंग न्यूज
टॉप हेडलाइंस
![ABP Premium](https://cdn.abplive.com/imagebank/metaverse-mid.png)
![शिवाजी सरकार](https://feeds.abplive.com/onecms/images/author/5635d32963c9cc7c53a3f715fa284487.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=70)