नई दिल्ली: केंद्रीय बिजली मंत्री पीयूष गोयल ने सोमवार को दुनिया की सबसे बड़ी स्ट्रीट लाइट बदलने की परियोजना को शुरू किया जिसे साउथ दिल्ली में एसडीएमसी ने पूरा किया. इस परियोजना में दो लाख परम्परागत स्ट्रीट लाइटों को एलईडी लाइटों से बदला गया है.


मंत्री ने परियोजना के दूसरे चरण की शुरूआत की, जिसमें दक्षिण दिल्ली नगर निगम के क्षेत्र में 75,000 और एलईडी लाइटें लगाईं जाएंगी. इसका विशेष फोकस पार्कों, अंधेरे वाले हिस्सों, और उंची लाइटों में एलईडी लाइट लगाने पर होगा. खराब स्ट्रीट लाइट की शिकायत के तुरंत समाधान के लिए एसएलएनपी एप उन्होंने लांच की.


इस मौके पर गोयल ने कहा कि एसएलएनपी कार्यक्रम को दिल्ली सहित 14 राज्यों में लागू किया जा रहा है.