Elon Musk: हाथ में अगरबत्ती, सामने एलन मस्क की तस्वीर, वीडियो देख लोग बोले- आप तो भगवान बन गए
Elon Musk Worship: एलन मस्क के लिए पूजा का आयोजन बेंगलुरू के फ्रीडम पार्क में किया गया था. अब इसका वीडियो सोशल मीडिया पर खूब वायरल हो रहा है. कई लोगों ने इसमें मजेदार कमेंट्स भी किए हैं.
Worship Of Elon Musk: ट्विटर के सीईओ एलन मस्क के दुनिया भर में कई फैन हैं, जो अपना प्यार किसी न किसी तरह उनके लिए दिखाते रहे हैं. इस बार एक इंडियन फैन ने उनकी पूजा का ही आयोजन करा डाला. इसका वीडियो अब सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है. इसमें देखा जा सकता है कि कुछ बेंगलुरु में आदमी मस्क की तस्वीर लगाकर उनकी अगरबत्ती से पूजा कर रहे हैं. इतना ही नहीं उन्होंने इस दौरान मंत्रों का जाप भी किया.
मेन्स लाइफ मैटर्स के बैनर तले सेव इंडिया फैमिली फाउंडेशन (SIFF) के स्वयंसेवकों ने बेंगलुरु में बिजनेस टाइकून एलन मस्क की पूजा की. इन लोगों न ओम ट्विटरेश्वराय नमः, ओम एलोन मस्काय नमः, फेमिनिस्ट एविक्टोराय नमः, ओम फेमिनिस्ट एविक्टोराय नमः, ओम ट्विटर क्लीनराय नमः के मंत्रों की जाप भी किया. इस अनोखे तरह के मंत्रों को लोग खूब पसंद कर रहे हैं.
वीडियो को खूब पसंद कर रहे लोग
एक ट्विटर यूजर ने वीडियो शेयर करते हुए लिखा, 'SIFF सदस्य भारत के बेंगलुरु में एलन मस्क की पूजा कर रहे हैं ताकि ट्विटर खरीद सकें और हमें अपने विचार व्यक्त करने की अनुमति मिल सके'. वीडियो में एक शख्स एलन मस्क के एक पोस्टर के सामने अगरबत्ती जलाता हुआ और 'बाबा एलन मस्क की जय' बोलता दिख रहा है.
Some men start worshipping Elon Musk in Bangalore, India.
— Save Indian Family Foundation (@realsiff) February 27, 2023
They call him the destroyer of Wokashura (Woke Ashura) and evictor of feminists.
😀😀 pic.twitter.com/OboDBvTws7
यूजर्स ने किए मजेदार कमेंट्स
कई यूजर्स ने वीडियो में मजेदार कमेंट्स भी किए हैं. एक यूजर ने लिखा एलन मस्क भारत में भगवान बन गए हैं. वहीं एक यूजर ने लिखा आप लोगों ने एलन को धरती पर भी प्रसिद्ध कर दिया. वहीं एक अन्य यूजर ने मजाकिया अंदाज में लिखा, भाई वो अभी जिंदा हैं, अगरबत्ती मत दिखाओ.
ये भी पढ़ें: