Wrestlers Protest: यौन शोषण का आरोप, रेसलर्स का विरोध प्रदर्शन... बृजभूषण सिंह की सफाई | 10 बड़ी बातें
Wrestlers Protest At Jantar Mantar: भारत के टॉप के पहलवान भारतीय कुश्ती महासंघ के अध्यक्ष और बीजेपी सांसद बृजभूषण शरण सिंह के खिलाफ प्रदर्शन कर रहे हैं. इस मामले से जुड़ी 10 बड़ी बातें जानिए.
![Wrestlers Protest: यौन शोषण का आरोप, रेसलर्स का विरोध प्रदर्शन... बृजभूषण सिंह की सफाई | 10 बड़ी बातें Wrestler Protest against WFI President Brij Bhushan Sharan Singh over sexual assault know 10 key thing in this row Wrestlers Protest: यौन शोषण का आरोप, रेसलर्स का विरोध प्रदर्शन... बृजभूषण सिंह की सफाई | 10 बड़ी बातें](https://feeds.abplive.com/onecms/images/uploaded-images/2023/01/18/1574514bc511e1b97ba104b00b7e7f841674057124770426_original.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=1200&height=675)
Indian Wrestlers Protest: भारत के कई दिग्गज रेसलर्स ने भारतीय कुश्ती संघ के खिलाफ प्रदर्शन किया. दिल्ली के जंतर मंतर पर प्रदर्शन करने पहुंचे इन रेसलर्स ने कुश्ती संघ के अध्यक्ष और बीजेपी सांसद बृजभूषण शरण सिंह पर गंभीर आरोप लगाए हैं. उन पर यौन शोषण के साथ साथ तानाशाही के आरोप लगाए हैं. विरोध कर रहे पहलवानों में ओलंपिक विजेता बजरंग पुनिया और विश्व चैम्पियनशिप पदक जीतने वाली विनेश फोगाट भी शामिल हैं.
दरअसल, रेसलर विनेश फोगाट ने बुधवार को रोते हुए चौंकाने वाले खुलासे में आरोप लगाया कि भारतीय कुश्ती महासंघ (डब्ल्यूएफआई) के अध्यक्ष और बीजेपी सांसद बृजभूषण शरण सिंह कई सालों से महिला पहलवानों का यौन शोषण कर रहे हैं. फोगाट ने उन्हें हटाने के लिए प्रधानमंत्री और गृह मंत्री के हस्तक्षेप की मांग की. विश्व चैंपियनशिप की पदक विजेता और ओलिंपियन विनेश ने यह भी दावा किया कि लखनऊ में राष्ट्रीय शिविर में कई कोच ने भी महिला पहलवानों का शोषण किया है. उन्होंने आरोप लगाया कि शिविर में कुछ महिलाएं हैं जो डब्ल्यूएफआई अध्यक्ष के कहने पर पहलवानों से संपर्क करती हैं.
जानिए मामले से जुड़ी 10 बड़ी बातें
- भारतीय कुश्ती महासंघ के अध्यक्ष बृजभूषण शरण सिंह पर बजरंग पुनिया ने तानाशाही करने का आरोप लगाया तो वहीं विनेश फोगाट ने यौन शोषण करने का आरोप लगाया.
- इसके जवाब में बृजभूषण सिंह ने कहा कि अगर विनेश फोगाट के आरोप सच साबित हुए तो फांसी पर लटक जाऊंगा. उन्होंने यहां तक कह दिया कि इस तरह के मुद्दे तब सामने आते हैं जब नए नियम बनाए जाते हैं. धरने पर बैठे पहलवानों ने ओलंपिक के बाद से किसी भी नेशनल टूर्नामेंट में हिस्सा तक नहीं लिया.
- बृजभूषण शरण सिंह का कहना है कि इन सब के पीछे एक बड़ी साजिश है और एक बड़े उद्योगपति शामिल हैं.
-
इस मामले पर कांग्रेस ने प्रतिक्रिया देते हुए कहा है कि बेहद शर्मनाक! कुश्ती संघ में महिला खिलाड़ियों का यौन शोषण हो रहा है. महिला पहलवान विनेश फोगाट ने कुश्ती संघ के अध्यक्ष और 'BJP सांसद' बृजभूषण सिंह पर खिलाड़ियों के यौन शोषण का आरोप लगाया है. बेटी बचाओ का नारा देने वाले बेटियों का शोषण कर रहे हैं. ये है BJP का असल चाल-चरित्र.
- इस पूरे मामले पर दिल्ली महिला आयोग ने भी संज्ञान लिया है. दिल्ली महिला आयोग की अध्यक्ष स्वाति मालीवाल इन पहलवानों से मिलने के लिए जंतर मंतर पर पहुंची और इनकी बात सुनी. इस मौके पर उन्होंने कहा है कि इन पहलवानों ने हमारे तिरंगे की शान को बढ़ाया है. बड़े ही दुख की बात है कि उन्हें इस कड़ाके की सर्दी में सड़क पर बैठना पड़ रहा है. हम मजबूती के साथ इनके साथ खड़े हैं और इन्हें न्याय दिलाएंगे.
- मालीवाल ने ये भी बताया कि इस मामले में दिल्ली पुलिस और केंद्रीय खेल मंत्रालय को नोटिस भेजा है. तत्काल न्याय दिलानों की मांग की गई है. भारतीय कुश्ती महासंघ के अध्यक्ष को गिरफ्तार किया जाना चाहिए.
- इसके अलावा, बजरंग पुनिया ने कहा है कि कल यानि 19 जनवरी से फिर से यहीं से धरना शुरू होगा. हम पीएम और गृहमंत्री से बात करेंगे क्योंकि वो खिलाडियों से बहुत प्यार करते हैं. उन्होंने ये भी कहा कि खिलाड़ियों को गाली देने का वीडियो भी हमारे पास है, कहेंगे तो दिखा दूंगा.
- बजरंग पुनिया ने कहा कि हम किसी भी तरह की राजनीति में नहीं पड़ना चाहते. हम कोई राजनीति नहीं करना चाहते और न हीं किसी राजनेता को इसमें शामिल करना चाहते हैं. निष्पक्ष जांच के लिए भारतीय कुश्ती महासंघ के अध्यक्ष बृजभूषण सिंह को इस्तीफा दे देना चाहिए.
-
उधर, खेल मंत्रालय ने पहलवानों के आरोपों को गंभीरता से लिया है. मंत्रालय की तरफ से कुश्ती संघ को नोटिस भेजा गया है और 72 घंटे में आरोपों के जवाब देने के लिए कहा गया है. इतना ही नहीं इस नोटिस का जवाब न देने पर कुश्ती संघ के खिलाफ कार्रवाई करने की की चेतावनी भी दी गई है.
- भारतीय कुश्ती संघ के सहायक सचिव विनोद तोमर भी प्रदर्शन कर रहे पहलवानों से मिलने पहुंचे. उन्होंने कहा कि पता नहीं यह किस बारे में है. डब्ल्यूएफआई अध्यक्ष को लिखे पत्र से पता चला कि कुछ पहलवान विरोध में बैठे हैं. मैं उनसे उनकी समस्या पूछने आया हूं. एक बार जब वे फेडरेशन में आ जाएंगे तो सारे मसले सुलझ जाएंगे. उन्होंने मुझे अभी तक नहीं बताया कि मामला क्या है. अभी तक मेरे या फेडरेशन के सामने इस तरह का कोई मुद्दा नहीं उठाया गया है.
![IOI](https://cdn.abplive.com/images/IOA-countdown.png)
ट्रेंडिंग न्यूज
टॉप हेडलाइंस
![ABP Premium](https://cdn.abplive.com/imagebank/metaverse-mid.png)
![अनिल चमड़िया](https://feeds.abplive.com/onecms/images/author/4baddd0e52bfe72802d9f1be015c414b.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=70)