Wrestlers Protest: भारतीय कुश्ती महासंघ के अध्यक्ष बृजभूषण शरण सिंह के खिलाफ लगे यौन शोषण के मामले में दिलचस्प मोड़ आ गया है. नाबालिग शिकायतकर्ता ने बृजभूषण के खिलाफ अपना बयान बदल दिया है. समाचार एजेंसी ने इस बात की पुष्टि की है. इस रिपोर्ट के बाद बृजभूषण सिंह के खिलाफ आंदोलन का नेतृत्व कर रही विनेश फोगाट ने बड़ा बयान दिया है. उन्होंने कहा है कि देरी के कारण बेटियां हिम्मत न हार जाएं.
पहलवान विनेश फोगाट ने ट्वीट कर लिखा, ये बेटियां एक-एक करके हिम्मत न हार जायें, इंसाफ की इस लड़ाई में हो रही देरी के कारण? परमात्मा सबको हिम्मत दे. इसके पहले विनेश फोगाट ने इसी मामले से जुड़ा एक और ट्वीट किया था जिसमें लिखा, 'डर और भय के माहौल में क्या बेटियों को इंसाफ़ मिल पाएगा?'
नाबालिग के पिता ने दी थी जानकारी
नाबालिग पहलवान के पिता ने समाचार एजेंसी पीटीआई से बातचीत करते हुए कहा कि उन्होंने भारतीय कुश्ती महासंघ के निवर्तमान अध्यक्ष बृजभूषण शरण सिंह के खिलाफ यौन उत्पीड़न की झूठी शिकायत दर्ज कराई थी. नाबालिग लड़की के पिता ने कहा, अब गलती सुधारना चाहते हैं. वह चाहते हैं कि अदालत में नहीं बल्कि सच अभी सामने आ जाये.'
पिता ने बताया कि बृजभूषण के खिलाफ शिकायत दर्ज कराने का फैसला उनका था, उनकी बेटी का नहीं. उन्होंने कहा, "यह मेरा फैसला था. मैं पिता हूं औंर मैं उस पर नाराज था. मैने उससे कहा कि बेटा ऐसी बातें हो रही है तो उसने कहा कि पापा आप देख लो."
बृजभूषण सिंह ने दिया बयान
नाबालिग के बयान बदलने को लेकर एबीपी न्यूज से बातचीत करते हुए कहा कि 15 तारीख का समय आने दीजिए. इस पर अभी जांच चल रही है तो मेरा कुछ भी कहना ठीक नहीं होगा. मैं अपनी बातों पर शुरू से बना हुआ था. पिता ने बयान वापस लिया, ये उनका अपना फैसला है.
दबाव की बात से इंकार करते हुए बृजभूषण ने कहा कि उनकी तरफ से कोई दबाव नहीं था. उन्होंने कहा कि इस पर ज्यादा कुछ 15 तारीख (जून) के बाद ही बोलना चाहूंगा. 15 तारीख का इंतजार आप भी करो, हम भी करेंगे. बता दें, पहलवानों और सरकार की बातचीत के दौरान खेल मंत्री ने रेसलर्स से 15 जून के पहले जांच पूरी कराने का वादा किया था.
यह भी पढ़ें