Wrestler Protest: कुश्ती संघ ने खेल मंत्रालय को दिया जवाब, कहा- निजी एजेंडों के तहत बदनाम करने की साजिश
WFI: भारतीय कुश्ती महासंघ के अध्यक्ष और बीजेपी के सांसद बृजभूषण शरण सिंह पर लगाए गए यौन शोषण के आरोप पर WFI ने कहा कि बदनाम किया जा रहा है.
Brij Bhushan Sharan Singh: भारतीय कुश्ती महासंघ (WFI) के अध्यक्ष और बीजेपी के सांसद बृजभूषण शरण सिंह पर लगाए गए यौन शोषण के आरोप पर WFI ने शनिवार को जवाब दिया है.
WFI ने खेल मंत्रालय से कहा- अध्यक्ष बृजभूषण शरण सिंह सहित किसी के भी व्यक्तिगत रूप के WFI में मनमानी करने या कुप्रबंधन की कोई गुंजाइश नहीं है. पहलवान बदनाम करने के दबाव में विरोध कर रहे हैं. इसके पीछे उनके कुछ व्यक्तिगत और छिपे हुए एजेंडे हैं.''
ओलंपिक पदक विजेता बजरंग पुनिया और साक्षी मलिक, विश्व चैम्पियनशिप पदक विजेता विनेश फोगाट सहित भारतीय पहलवान जंतर-मंतर पर WFI अध्यक्ष बृजभूषण शरण सिंह के खिलाफ यौन शोषण का आरोप लगाते हुए धरना दे रहे थे. फिलहाल खिलाड़ियों को उनकी शिकायतों के समाधान का आश्वासन मिलने के बाद धरना समाप्त कर दिया गया है.
मामला क्या है?
विनेश फोगाट ने बुधवार (11 जनवरी) को आरोप लगाया कि WFI के अध्यक्ष और बीजेपी सांसद बृजभूषण शरण सिंह कई सालों से महिला पहलवानों का यौन शोषण कर रहे हैं. इन आरोपों को बृजभूषण ने खारिज किया. विश्व चैंपियनशिप की पदक विजेता और ओलंपियन विनेश ने यह भी दावा किया था कि लखनऊ में राष्ट्रीय शिविर में कई कोच ने भी महिला पहलवानों का शोषण किया है.
जांच के लिए कमेटी गठित
भारतीय ओलंपिक संघ ने (WFI) के अध्यक्ष बृज भूषण शरण सिंह पर पहलवानों के लगाए गए यौन उत्पीड़न के आरोपों की जांच के लिए शुक्रवार (20 जनवरी) को सात सदस्यीय समिति गठित की जिसमें एमसी मैरीकॉम और योगेश्वर दत्त जैसे खिलाड़ी भी शामिल हैं.
दिग्गज मुक्केबाज मैरीकॉम और पहलवान योगेश्वर के अलावा इस पैनल में तीरंदाज डोला बनर्जी और भारतीय भारोत्तोलन महासंघ के अध्यक्ष सहदेव यादव भी शामिल हैं. बता दें कि पूरे मामले पर बृजभूषण शरण सिंह से लगातार खिलाड़ी इस्तीफे की मांग कर रहे हैं.
यह भी पढ़ें- Wrestlers Protest: कुश्ती महासंघ के अध्यक्ष को झटका, नेशनल चैंपियनशिप का बायकॉट कर कई खिलाड़ी पहुंच रहे जंतर मंतर