दिल्ली के छत्रसाल स्टेडियम में पहलवान सागर धनकड़ की हत्या के मामले में ओलंपिक विजेता सुशील कुमार की गिरफ्तारी के बाद नॉर्दर्न रेलवे ने उन्हें सेवा से मंगलावर को निलंबित कर दिया है. अधिकारियों ने बताया कि उनका यह निलंबन आदेश अगले आदेश तक बरकरार रहेगा. सुशील कुमार को कई आउट ऑफ टर्न प्रमोशन के बाद इस वक्त नॉर्दर्न रेलवे में डिप्टी चीफ कॉमर्शियल ऑफिसर के पद पर तैनात किया गया था.


नॉर्दर्न रेलवे ने किया सुशील को सेवा से निलंबित


इस मामले में पहले दिल्ली सरकार ने पत्र लिखकर रेलवे को सुशील की गिरफ़्तारी की सूचना दी. इसके पश्चात रेलवे बोर्ड ने नॉर्दन रेलवे को पत्र लिखा. इसी के बाद सुशील को सस्पेंड कर दिया गया है.


नॉर्दर्न रेलवे के सीपीआरओ दीपक कुमार ने कहा- सुशील कुमार के खिलाफ आपराधिक जांच जारी है. उन्हें पुलिस हिरासत में 23 मई 2021 को 48 घंटे से ज्यादा वक्त के लिए लिया गया. अब, इसलिए हिरासत में लिए जाने की तारीख से उनकी सेवा निलंबित की जा रही है. गौरतलब है कि सागर धनकड़ मर्डर केस में मुख्य आरोपी सुशील कुमार करीब दो हफ्ते तक पुलिस के बचते रहे. लेकिन सुशील को मुंडका इलाके से गिरफ्तार कर लिया गया.   


सागर धनकड़ की आई पोस्टमार्टम रिपोर्ट


इधर, पोस्टमार्टम रिपोर्ट में जो खुलासा हुआ है उसके मुताबिक, सागर धनकड़ के ऊपर किसी धारदार हथियार से हमला किया गया था. उसके शरीर पर कई जगह चोट के निशान पड़े हुए थे. सर से लेकर घुटने तक चोट के निशान पाए गए. पोस्टमार्टम में खुलासा हुआ है कि किसी ब्लंट-ऑब्जेक्ट यानी धारदार हथियार से उस पर वार किया गया, क्योंकि उसके शरीर पर 1 से 4 सेंटीमीटर के गहरे जख्म मौजूद थे. ये ज़ख्म इतने गहरे थे कि हड्डियों तक चोंट पहुंची थी. छाती और पीठ पर 5×2 cm और पीठ पर 15x4 cm के ज़ख्म पाये गए.


ये भी पढ़ें: छत्रसाल स्टेडियम मर्डर केस: पहलवान सागर धनकड़ की कैसे हुई मौत? पोस्टमार्टम रिपोर्ट से हुआ ये खुलासा