Wrestlers Call Off Protest: भारतीय कुश्ती संघ और बृजभूषण सिंह के खिलाफ लगातार आंदोलन कर रहे पहलवान अब अपनी लड़ाई सड़क के बदले अदालत में लड़ेंगे. ये लड़ाई तब तक जारी रहेगी जब तक न्याय नहीं मिल जाता लेकिन अब सड़क पर दंगल नहीं होगा. ये जानकारी महिला पहलवान साक्षी मालिक ने ट्वीट के करके दी है.


साक्षी मालिक और विनेश फोगाट ने ट्वीट में लिखा, 'सरकार के साथ 7 जून को बातचीत हुई. सरकार ने पहलवानों के साथ किए वादे पर अमल करते हुए महिला कुश्ती खिलाड़ियों की ओर से महिला उत्पीड़न और यौन शोषण के संबंध में की गई शिकायतों के मामले में FIR दर्ज की. दिल्ली पुलिस ने जांच पूरी करके 15 जून को कोर्ट में चार्जशीट पेश कर दी है. इस केस में पहलवानों की कानूनी लड़ाई सड़क की जगह कोर्ट में जारी रहेगी जब तक न्याय नहीं मिल जाता.'


उन्होंने आगे कहा, "कुश्ती संघ के सुधार के संबंध में नई कुश्ती संघ के चुनाव की प्रक्रिया वादे के अनुसार शुरू हो गई है. चुनाव 11 जुलाई को होना तय है. सरकार ने जो वादे किए हैं उसपर अमल होने का इंतजार रहेगा." साथ ही साक्षी मलिक और विनेश फोगाट ने कुछ दिन के लिए सोशल मीडिया से ब्रेक ले लिया है जिसकी जानकारी दोनों ने अपने अपने ट्वीट से दी है. 



5 महीने जारी रहा प्रदर्शन
देश के नामी पहलवानों ने बीते पांच महीनों से बीजेपी सांसद बृजभूषण शरण सिंह के खिलाफ जंग छेड़ रखी थी. पहलवानों ने बृजभूषण पर यौन उत्पीड़न का आरोप लगाते हुए जंतर मंतर पर प्रदर्शन किया था. प्रदर्शनकारी पहलवान बृजभूषण से इस्तीफे की मांग करते हुए हुए गिरफ्तारी की भी मांग की थी. मामला सुप्रीम कोर्ट पहुंचा. दिल्ली पुलिस ने बृजभूषण के खिलाफ दो एफआईआर दर्ज की. हालांकि बाद में नाबालिग पहलवान ने एफआईआर में लगाए गए अपने आरोपों को वापस ले लिया.


ये भी पढ़ें-
'भारत में क्या हो रहा', अमेरिका और मिस्र के दौरे से लौटे पीएम मोदी, एयरपोर्ट पर ही नड्डा से पूछ लिया सवाल