'बेटी बचाओ बस ढोंग', जंतर-मंतर की घटना पर बोले राहुल गांधी- असल में BJP भारत की बेटियों के साथ...
Wrestlers Protest: जंतर मंतर पर खिलाड़ियों के साथ बुधवार रात हुई घटना को लेकर लेकर कांग्रेस नेता राहुल गांधी ने बीजेपी पर हमला बोला है. उन्होंने इसे बेहद शर्मनाक बताया है.
!['बेटी बचाओ बस ढोंग', जंतर-मंतर की घटना पर बोले राहुल गांधी- असल में BJP भारत की बेटियों के साथ... wrestlers manhandled at jantar mantar by delhi police congress rahul gandhi attack bjp 'बेटी बचाओ बस ढोंग', जंतर-मंतर की घटना पर बोले राहुल गांधी- असल में BJP भारत की बेटियों के साथ...](https://feeds.abplive.com/onecms/images/uploaded-images/2023/05/04/5a9f8148d7f3d35891b254ddca30d78c1683180753010637_original.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=1200&height=675)
Wrestlers Protest: जंतर मंतर पर खिलाड़ियों के साथ पुलिस की धक्का-मुक्की को लेकर कांग्रेस नेता राहुल गांधी ने बीजेपी पर हमला बोला है. उन्होंने कहा, देश के खिलाड़ियों के साथ ऐसा बर्ताव बहुत ही शर्मनाक है. ‘बेटी बचाओ' बस ढोंग है! असल में भाजपा भारत की बेटियों पर अत्याचार करने से कभी पीछे नहीं हटी है.
जंतर-मंतर पर पहलवानों के धरनास्थल पर बुधवार (3 मई) की आधी रात में उस समय बवाल हो गया जब पहलवान सोने की तैयारी कर रहे थे. यहां पहलवानों और पुलिस के बीच नोंकझोक और धक्का-मुक्की हो गई. पहलवानों ने पुलिस पर हमला करने और दुर्व्यवहार करने का आरोप लगाया है.
पुलिस पर हमले का आरोप
पहलवानों का कहना है कि बारिश के चलते धरने की जगह पर पानी भर गया था, जिसके चलते उन्होंने फोल्डिंग बेड मंगवाए थे लेकिन दिल्ली पुलिस ने उसे लाने नहीं दिया.
खिलाड़ियों ने आरोप लगाया कि दिल्ली पुलिस के एसीपी ने पुलिसकर्मियों के साथ खिलाड़ियों पर हमला किया. इसमें दुष्यंत फोगाट और राहुल यादव के सिर में चोट आई है.
खिलाड़ियों ने की प्रेस कॉन्फ्रेंस
बवाल के बाद गुरुवार (4 मई) को पहलवानों ने सुबह प्रेस कॉन्फ्रेंस की. बजरंग पुनिया ने कहा कि अगर खिलाड़ियों की सुनवाई नहीं हो सकती है और उन्हें न्याय नहीं मिल सकता है तो हम सरकार को अपना मेडल वापस कर देंगे. ऐसे मेडल का हम क्या करेंगे. उन्होंने यह भी कहा कि उनकी लड़ाई सरकार या विपक्ष के खिलाफ नहीं है. ये बृज भूषण शरण सिंह के खिलाफ है.
पहलवानों का आरोप है कि पुलिस कर्मियों ने उनके साथ बदसलूकी की और महिला पहलवानों से अभद्रता की. अपने साथ हुई अभद्रता के बारे में बताते हुए महिला पहलवान विनेश फोगाट रो पड़ीं. उन्होंने कहा, "अगर तुम हमें मारना चाहते हो, तो हमें मार डालो. क्या हमने यह दिन देखने के लिए देश के लिए पदक जीते?
यह भी पढ़ें
ट्रेंडिंग न्यूज
टॉप हेडलाइंस
![ABP Premium](https://cdn.abplive.com/imagebank/metaverse-mid.png)
![रुमान हाशमी, वरिष्ठ पत्रकार](https://feeds.abplive.com/onecms/images/author/e4a9eaf90f4980de05631c081223bb0f.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=70)