Wrestlers Meeting LIVE: 'सरकार इस बात पर सहमत हुई है कि...', अनुराग ठाकुर के साथ लंबी बैठक के बाद बोले पहलवान

Wrestlers Meeting Today Live Updates: सरकार के बुलावे पर पहलवान बातचीत करने के लिए खेल मंत्री अनुराग ठाकुर के घर पहुंचे थे.

ABP Live Last Updated: 07 Jun 2023 06:02 PM
बैठक के बाद बोले पहलवान बजरंग पुनिया

खेल मंत्री के साथ बैठक के बाद पहलवान बजरंग पुनिया ने कहा कि सरकार से हमारी बात हुई है और वो इस बात पर सहमत हुए हैं कि जितने भी खिलाड़ियों के ऊपर केस हुए हैं वह सब हटाए जायेंगे. अगर हमारी सभी मांगों को 15 तारीख तक नहीं माना जाता है तो हम दोबारा से आंदोलन करेंगे .

Wrestlers Protest: अनुराग ठाकुर के साथ खिलाड़ियों की बैठक खत्म

केंद्रीय खेल मंत्री अनुराग ठाकुर के साथ खिलाड़ियों की बैठक खत्म हो गई है. ये मीटिंग लगभग साढ़े पांच घंटे चली.

21 सदस्यीय कमेटी ने लिया ये फैसला

पहलवानों के धरने को लेकर 21 सदस्यीय कमेटी ने फैसला लिया कि सारे देश और पहलवानों की मांग बृजभूषण है कि तुरंत गिरफ्तारी हो. सारी खापें और 36 बिरादरी 24 घंटे किसी भी निर्णय के लिए तैयार होंगी. देश की सभी फेडरेशन राजनीति मुक्त हों.

Wrestlers Protest: समाधान की ओर बढ़ रहे हैं- संजीव बालियान

पहलवानों के विरोध पर केंद्रीय मंत्री संजीव बालियान ने कहा कि निश्चित रूप से यह मुद्दा समाधान की ओर बढ़ रहा है.

Wrestlers Protest: पहलवानों के लिए खाप पंचायत का फैसला कुछ देर में

कुश्ती खिलाड़ियों के पक्ष में हरियाणा के चरखी दादरी के बलाली गांव में हो रही सर्व समाज खाप महापंचायत में तकरीबन 40 खापों के प्रतिनिधियों का सुझाव सुनने के बाद 21 सदस्यीय कमेटी बनाई गई. कमेटी थोड़ी देर में खाप पंचायत में लिए गए फैसले सुनाएगी.

Wrestlers Meeting: विनेश फोगाट बैठक में नहीं हुईं शामिल

अनुराग ठाकुर और पहलवानों के बीच बैठक अभी चल रही है. सूत्रों के मुताबिक़ जो मांगें रखी गईं हैं, उसमें विनेश फोगाट की सहमति नहीं है. विनेश यहां बैठक में भी शामिल नहीं हुई हैं. अमित शाह से मुलाकात के दिन भी विनेश नहीं थीं. विनेश बृजभूषण की गिरफ़्तारी से कम में मानने को तैयार नहीं हैं.

Wrestlers Meeting Update: सहमति के बाद भी मानेंगे प्रस्ताव- साक्षी मलिक

बैठक में जाने से पहले साक्षी मलिक ने फोन पर समाचार एजेंसी एएनआई से कहा था कि सभी अपनी सहमति देंगे कि प्रस्ताव ठीक है, तभी हम मानेंगे. ऐसा नहीं होगा कि हम सरकार की किसी भी बात को मान लें और अपना धरना समाप्त कर दें.

Wrestlers Meet Today: साक्षी मलिक भी अनुराग ठाकुर के आवास पर पहुंची

पूनिया के बाद पहलवान साक्षी मलिक भी केंद्रीय खेल मंत्री से मिलने उनके आवास पर पहुंची. 

Wrestlers Protest: अनुराग ठाकुर से मिलने पहुंचे बजरगं पूनिया

सरकार से बातचीत के बुलावे के बाद पहलवान बजरंग पूनिया नई दिल्ली में केंद्रीय मंत्री अनुराग ठाकुर के आवास पर बातचीत करने पहुंचे.

बैकग्राउंड

Wrestlers Meeting Latest Updates LIVE: कुश्ती महासंघ के अध्यक्ष बृजभूषण सिंह के खिलाफ आंदोलन कर रहे पहलवानों और सरकार के बीच डेडलॉक खत्म होता नजर आ रहा है. सरकार की तरफ से बुलावे के बाद पहलवान आज बुधवार (7 जून) को केंद्रीय खेल मंत्री से मिलने उनके नई दिल्ली स्थित आवास पर पहुंचे हैं. एएनआई की रिपोर्ट के अनुसार, बजरंग पूनिया, साक्षी मलिक और सत्यव्रत कादियान बातचीत के लिए पहुंचे हैं.


एक दिन पहले मंगलवार को केंद्रीय खेल मंत्री अनुराग ठाकुर ने पहलवानों को बातचीत का आमंत्रण भेजा था. अनुराग ठाकुर ने ट्वीट कर लिखा, सरकार पहलवानों से चर्चा के लिए इच्छुक है. मैंने एक बार फिर पहलवानों को बातचीत के लिए बुलाया है.


केंद्रीय मंत्री के बुलावे के बाद बुधवार को पहलवानों ने सोनीपत में बैठक की और बैठक में जाने का फैसला किया. इसके बाद पहलवान बातचीत करने के लिए दिल्ली रवाना हुए. इसके पहले 3 जून को आंदोलन कर रहे पहलवानों ने केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह से मुलाकात की थी.  इसे सरकार की तरफ से पहलवानों के मामले में डेडलॉक तोड़ने की कोशिश के तौर पर देखा गया था. 


गृह मंत्री से मुलाकात के दो दिन बाद 5 जून को साक्षी मलिक और बजरंग पुनिया रेलवे में अपनी नौकरी से जुड़े कुछ काम निपटाने के लिए ऑफिस गए थे. दावा किया जाने लगा कि इन पहलवानों ने खुद को प्रदर्शन से दूर कर लिया. हालांकि, दोनों ने साफ कर दिया था कि उन्होंने अपनी लड़ाई नहीं छोड़ी है. ये भी कहा कि नौकरी छोड़नी पड़ी तो छोड़ देंगे.


बता दें, 23 अप्रैल को पहलवानों ने बृजभूषण शरण सिंह के खिलाफ कार्रवाई को लेकर जंतर मंतर पर धरना शुरू किया था. 28 अप्रैल को दिल्ली पुलिस के कनॉट प्लेस थाने में पहलवानों की शिकायत पर बीजेपी सांसद बृजभूषण शरण सिंह के खिलाफ दो एफआईआर दर्ज की गई थी. इसमें एक एफआईआर नाबालिग पहलवान की शिकायत पर है.

- - - - - - - - - Advertisement - - - - - - - - -

TRENDING NOW

© Copyright@2024.ABP Network Private Limited. All rights reserved.