Adhir Ranjan Chowdhury On Wrestlers Protest: दिल्ली के जंतर मंतर पर पहलवानों का भारतीय कुश्ती महासंघ के पूर्व अध्यक्ष बृजभूषण शरण सिंह के खिलाफ विरोध प्रदर्शन जारी है. इसी बीच मंगलवार (16 मई) को कांग्रेस सांसद अधीर रंजन चौधरी ने केंद्र सरकार पर जमकर हमला किया.
कांग्रेस नेता अधीर रंजन चौधरी ने कहा, ''खिलाड़ियों (पहलवानों) के साथ अन्याय हो रहा है. बेटियां मेडल जीत कर आई हैं. वे धरने पर बैठ कर जिस सांसद के खिलाफ लड़ रही हैं, वो रंगदार है. इनसे (केंद्र सरकार) बजरंग बली गुस्से में हैं. कर्नाटक में बजरंग बली का नाम लिया और सरकार चुनाव हार गई है.''
मामला क्या है?
बजरंग पूनिया, साक्षी मलिक और विनेश फोगाट सहित देश के शीर्ष पहलवान पिछले 20 दिनों से ज्यादा से जंतर-मंतर पर विरोध प्रदर्शन कर रहे हैं. ये पहलवान महिला पहलवानों के कथित यौन उत्पीड़न के आरोप मेंं बीजेपी सांसद बृजभूषण की गिरफ्तारी की मांग कर रहे हैं. प्रदर्शन कर रहे खिलाड़ी कह रहे हैं कि ऐसा नहीं होने तक आंदोलन जारी रहेगा.
पहलवान क्या दावा कर रहे है?
पहलवानों ने सोमवार (15 मई) को कहा कि आंदोलन को लेकर एक बड़ा फैसला 21 मई के बाद फैसला होगा. विनेश फोगाट ने कहा, ‘‘कुछ लोगों ने हमारे प्रदर्शन मेंं बाधा डालने की कोशिश की. पिछली बार ऐसा तब हुआ जब हम विरोध स्थल पर बिस्तर ला रहे थे.
विनेश फोगाट और बजरंग पुनिया ने सोमवार को दावा किया कि हमारा पीछा किया जा रहा है. लोग रिकॉर्डिंग कर रहे हैं और तस्वीरें ले रहे हैं. जब हम उन्हें ऐसा करने से रोकते हैं तो वे हमारी बात नहीं मानते. कुछ अनजान लोग (महिलाओं) यहां (पहलवानों द्वारा लगाए गए टेंट के अंदर) सोने की भी कोशिश कर रहे थे. उन्होंने कहा कि वे अपने प्रदर्शन को जंतर मंतर तक ही सीमित नहीं रखेंगे और अपनी पीड़ा से देश के हर नागरिक को अवगत कराने की कोशिश करेंगे.
ये भी पढ़ें- Wrestlers Protest: 'मैं बजरंगी हूं', पहलवान पूनिया ने बजरंग दल के सपोर्ट मेंं किया पोस्ट, फिर कर दिया डिलीट