Wrestlers Protest: पहलवानों का भारतीय कुश्ती महासंघ (WFI) के प्रमुख और बीजेपी सांसद बृजभूषण शरण सिंह के खिलाफ प्रदर्शन जारी है. इस बीच केंद्रीय मंत्री और बीजेपी नेता अनुराग ठाकुर ने बुधवार (31 मई) को कहा कि खिलाड़ियों को कोई ऐसा कदम नहीं उठाना चाहिए जिससे कि किसी खिलाड़ी का नुकसान हो. पहलवानों की मांग पर कमेटी का भी गठन कर दिया गया, जो महासंघ का काम देख रही है. 


खेल मंत्री अनुराग ठाकुर ने कहा, ''खिलाड़ियों को दिल्ली पुलिस की जांच का इंतजार करना चाहिए. उचित यह होगा कि जब तक जांच पूरी ना हो तब तक कोई ऐसा कदम नहीं उठाए जिससे खेल और खिलाड़ी प्रभावित होंं.'' उन्होंने दावा किया कि देश में खेल पीएम नरेंद्र मोदी के नेतृत्व में आगे बढ़ा है.


दरअसल प्रर्दशनकारी खिलाड़ी साक्षी मलिक, बजरंग पुनिया और विनेश फोगाट मंगलवार (30 मई) को हरिद्वार अपने मेडल गंगा में बहाने पहुंचे थे, लेकिन उन्हें इस दौरान किसान नेता नरेश टिकैत ने रोक लिया और पांच दिन का समय लिया है. इस दौरान पहलवानों ने कहा था कि आने वाले दिनों में इंडिया गेट पर आमरण अनशन’ पर बैठेंगे. 


पहलवानों की क्या मांग है?
पहलवान बीजेपी सांसद बृजभूषण शरण सिंह के खिलाफ यौन उत्पीड़न और धमकाने का आरोप लगाते हुए कई दिनों से प्रदर्शन कर रहे हैं. इसको लेकर दिल्ली पुलिस ने बृजभूषण सिंह के खिलाफ पॉक्सो एक्ट के तहत सहित दो एफआईआर दर्ज की है, लेकिन खिलाड़ी सिंह की गिरफ्तारी की मांग कर रहे हैं. 


इस मांग को लेकर जंतर मंतर पर प्रदर्शन कर रहे पहलवान साक्षी मलिक, विनेश फोगाट और बजरंग पुनिया को रविवार (28 मई) को दिल्ली पुलिस ने हिरासत में ले लिया था क्योंकि खिलाड़ी महिला महापंचायत के लिए नए संसद भवन की ओर बढ़ने की कोशिश कर रहे थे. इस दिन ही प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी नई संसद का उद्घाटन कर रहे थे. इसके बाद खिलाड़ियों ने कहा था कि वो पदक गंगा में बहा देंगे.


बृजभूषण शरण सिंह ने क्या कहा?
बृजभूषण शरण सिंह ने मामले पर मंगलवार (30 मई) को कहा कि खिलाड़ी मेडल गंगा में बहाने गए थे, लेकिन किसान नेता नरेश टिकैत को दे दिए. मेरे खिलाफ सुप्रीम कोर्ट के निवेदन पर एफआईआर हुई और मेरे खिलाफ जांच हो रही है. इसके अलावा मैं क्या कर सकता हूं? कुछ गलत किया होगा तो मैं गिरफ्तार हो जाऊंगा क्योंकि सब कुछ दिल्ली पुलिस के हाथों में है.


ये भी पढ़ें- Wrestler Protest: अभी तक क्यों गिरफ्तार नहीं किए गए बृजभूषण शरण सिंह? दिल्ली पुलिस ने बताया