Wrestlers Protest: भारतीय कुश्ती महासंघ (डब्ल्यूएफआई) के निवर्तमान अध्यक्ष बृजभूषण शरण सिंह की गिरफ्तारी को लेकर प्रदर्शन कर रहे पहलवानों ने बुधवार (7 जून) को केंद्रीय खेल मंत्री अनुराग ठाकुर के साथ बैठक की. यह बैठक साढ़े पांच घंटे चली. इसमें प्रदर्शनकारी पहलवानों में से बजरंग पूनिया और साक्षी मलिक मौजूद रहे, लेकिन विनेश फोगाट मीटिंग में नहीं गईं. इसी बीच विनेश फोगाट ने ट्वीट कर कहा, ''सारे पत्थर नहीं होते हैं मलामत का निशां. वो भी पत्थर है जो मंजिल का निशां देता है.''


न्यूज एजेंसी पीटीआई के मुताबिक, आंदोलन की अगुआई कर रहे पहलवानों में शामिल विनेश फोगाट बैठक में हिस्सा नहीं ले रही हैं क्योंकि वह हरियाणा के अपने गांव बलाली में हैं जहां पूर्व निर्धारित कार्यक्रम के अनुसार पंचायत का आयोजन हो रहा है.


खिलाड़ियों का कहना है कि वह अपना प्रदर्शन तब तक जारी रखेंगे जब तक कि बीजेपी सांसद बृजभूषण सिंह को गिरफ्तार नहीं किया जाता है. सिंह पर पहलवानों ने यौन उत्पीड़न के आरोप लगाए हैं.






पहलवान और सरकार के बीच पहले भी हुई बैठक
न्यूज एजेंसी पीटीआई ने बताया कि सरकार और आंदोलनकारी पहलवानों के बीच पांच दिन में यह दूसरे दौर की बैठक है. पहलवानों ने शनिवार (3 जून) की रात को गृह मंत्री अमित शाह से भी मुलाकात की थी और उन्हें अपनी मांगों से अवगत कराया था. पीटीआई के मुताबिक, सरकार पहलवानों की अधिकतर मांगें मानने को तैयार हैं लेकिन बृजभूषण सिंह की गिरफ्तारी को लेकर गतिरोध बना हुआ है. 


बृजभूषण सिंह पर क्या आरोप है?
बृजभूषण सिंह पर एक नाबालिग सहित सात महिला पहलवानों के कथित यौन उत्पीड़न के आरोप है. सिंह की गिरफ्तारी को लेकर पहलवानों ने 23 अप्रैल से दोबारा जंतर-मंतर पर धरना शुरू किया था, लेकिन 28 मई को नई संसद के उद्घाटन के मौके पर महिला महापंचायत के आयोजन के लिए बढ़ने की कोशिश के बाद दिल्ली पुलिस ने खिलाड़ियों को कानून और व्यवस्था बिगाड़ने के आरोप में हिरासत में ले लिया था. इसके बाद उन्हें धरना स्थल से हटा दिया गया. 


ये भी पढ़ें- Wrestlers Protest: 'बृजभूषण सिंह की तुरंत हो गिरफ्तारी', चरखी दादरी में हुई सर्व समाज खाप महापंचायत की कमेटी ने क्या कुछ फैसला लिया? जानें