BJP Leaders Supported Wrestlers Protest: भारतीय कुश्ती महासंघ (WFI) चीफ और बीजेपी सांसद बृजभूषण शरण सिंह पर यौन उत्पीड़न व मानसिक रूप से प्रताड़ित करने के आरोप लगे हैं. बृजभूषण पर विपक्ष पूरी तरह से हमलावर है और सीधे केंद्र सरकार से जवाब मांग रहा है. विपक्षी नेताओं ने बृजभूषण के इस्तीफे की मांग की है. वहीं कई बीजेपी नेताओं ने भी पहलवानों का समर्थन किया है और उन्होंने न्याय दिलाने की बात की है. 


जिन बीजेपी नेताओं ने खिलाड़ियों को अपना समर्थन दिया है उसमें सबसे पहला नाम केंद्रीय राज्य मंत्री संजीव बालियान का आता है. संजीव बालियान ने कहा कि धरने पर बैठे खिलाड़ियों से मेरा व्यक्तिगत स्नेह और परिचय है. उन्होंने फोन पर बजरंग पुनिया से भी बात की है. केंद्रीय राज्य मंत्री ने कहा कि खिलाड़ियों का सम्मान कम नहीं होने दिया जाएगा.


'खिलाड़ियों के साथ नाइंसाफी नहीं होने दी जाएगी'


बालियान ने ये भी कहा कि वो पहलवानों से खुद बात करेंगे. इसी के साथ उन्होंने कहा कि वे पहलवानों की मांग पर सरकार से भी बात करेंगे. उन्हें सरकार और खेल मंत्री पर पूरा भरोसा है और वे जानते हैं कि खिलाड़ियों के साथ नाइंसाफी नहीं होने दी जाएगी.


CM मनोहर लाल ने किया पहलवानों का समर्थन


जंतर-मंतर पर धरना दे रहे पहलवानों को हरियाणा के मुख्यमंत्री मनोहर लाल खट्टर का भी समर्थन मिला है. मुख्यमंत्री मनोहर लाल ने कहा कि यह गंभीर विषय है और इस तरह के मामलों से खिलड़ियों का मनोबल टूटता है. हरियाणा के CM ने ये भी कहा कि खिलाड़ियों की सुरक्षा काफी महत्वपूर्ण मुद्दा है. इस पर हरियाणा की सरकार की ओर से विशेष ध्यान दिया जाएगा. 


विपक्ष ने भी पहलवानों के मुद्दे पर मुखर होते हुए केंद्र सरकार को निशाने पर लिया है. गुरुवार को कांग्रेस महासचिव जयराम रमेश ने ट्वीट कर कहा, "कुलदीप सेंगर, चिन्मयानंद, बाप-बेटे विनोद आर्य-पुलकित आर्य.... और अब यह नया मामला ! बेटियों पर अत्याचार करने वाले बीजेपी नेताओं की फेहरिस्त अंतहीन है. क्या 'बेटी बचाओ' बेटियों को बीजेपी नेताओं से बचाने की चेतावनी थी! प्रधानमंत्री जी, जवाब दीजिए."


'क्या यही है बेहतर माहौल?'


कांग्रेस महासचिव ने एक और ट्वीट कर पीएम मोदी को आड़े हाथों लिया. उन्होंने कहा, "प्रधानमंत्री जी, बेटियों पर अत्याचार करने वाले सारे भाजपाई ही क्यों होते हैं? कल आपने कहा कि देश में खेलों के लिए बेहतर माहौल बना है. क्या यही है 'बेहतर माहौल' जिसमें देश का नाम रोशन करने वाली बेटियां भी सुरक्षित नहीं हैं?"


इस्तीफा दे सकते हैं बृजभूषण सिंह


शुक्रवार को पहलवानों और भारतीय कुश्ती महासंघ के अध्यक्ष के बीच चल रहे बवाल पर फैसला संभव है. रिपोर्ट्स की मानें तो WFI के अध्यक्ष बृजभूषण शरण सिंह इस्तीफा दे सकते हैं. हालांकि, उन्होंने अपने ऊपर लगे सभी आरोपों को खारिज किया है और कहा है कि एक भी आरोप अगर सही साबित होता है वो फांसी पर लटकने को तैयार हैं.


ये भी पढ़ें- फारूक अब्दुल्ला ने की राहुल गांधी की शंकराचार्य से तुलना, कहा- वो दूसरे व्यक्ति हैं जो कन्याकुमारी से...