Wrestlers Protest Updates: देश के नामी पहलवान खिलाड़ी भारतीय कुश्ती संघ (WFI) के अध्यक्ष और बीजेपी सांसद बृजभूषण शरण सिंह पर यौन शोषण का आरोप लगाते हुए जंतर-मंतर पर विरोध प्रदर्शन कर रहे हैं. सूत्रों का कहना है कि आज (1 अप्रैल) बृजभूषण के खिलाफ केस दर्ज कराने वाली पहलवानों में से दो के बयान दर्ज हो सकते हैं. सभी पीड़ितों के बयान दर्ज कराने के बाद बृजभूषण को जांच के लिए बुलाया जा सकता है. 


इसके अलावा अब धरने पर बैठे पहलवानों को किसानों का साथ मिल रहा है. रविवार (30 अप्रैल) को संयुक्त किसान मोर्चा का एक प्रतिनिधिमंडल धरना स्थल पहुंचा था और कहा कि मोर्चा पहलवानों के साथ है. वहीं, आज किसान नेता राकेश टिकैत जंतर-मंतर जाकर धरने पर बैठे पहलवानों से मुलाकात करेंगे. 


पलवानों के विरोध के 10 बड़े अपडेट 



  1. पहलवान बजरंग पुनिया, विनेश फोगट और साक्षी मलिक ने दिल्ली पुलिस की तरफ से प्रदान किए गए सुरक्षा कवर से इनकार कर दिया है. पहलवानों ने कहा कि उन्हें रक्षा प्रदान की गई थी लेकिन उन्होंने इसे लेने से इनकार कर दिया है. 

  2. पहलवानों ने कहा कि अगर वह जंतर मंतर पर सुरक्षित नहीं हैं तो वह कहीं भी सुरक्षित नहीं हो सकते. हम यहां कुश्ती समुदाय के अपने भाइयों और बहनों के साथ शांतिपूर्वक विरोध कर रहे हैं. 

  3. इससे पहले रविवार (30 अप्रैल) को पीएसओ सुरक्षा के मद्देनजर पहलवानों के पास गए थे, लेकिन पहलवानों ने विनम्रता से उन्हें जंतर-मंतर छोड़ने के लिए कहा. जहां यह पहलवान 23 अप्रैल से विरोध प्रदर्शन कर रहे हैं. 

  4. पहलवानों के विरोध को लेकर बीजेपी सांसद मनोज तिवारी का भी बयान सामने आया है. उन्होंने कहा कि हम खिलाड़ियों का बहुत सम्मान करते हैं. एफआईआर दर्ज की गई है और न्याय भी दिया जाएगा. उन्होंने कहा कि यह मामला एथलीटों से जुड़ा है, इसका राजनीतिकरण नहीं किया जाना चाहिए.

  5. WFI चीफ बृजभूषण शरण सिंह ने प्रदर्शनकारियों पहलवानों के खिलाफ एक नया आरोप लगाया है. बृजभूषण ने कहा कि उन्होंने समिति को एक ऑडियो क्लिप सौंपी है, जिसमें बजरंग पुनिया एक व्यक्ति से लड़की का अरेंजमेंट करने के लिए कह रहे थे, जिसकी मदद से उनपर पॉक्सो एक्ट के तहत उत्पीड़न का आरोप लगाया जा सके. 

  6. तमिलनाडु में सत्तारूढ़ डीएमके ने भी सोमवार (1 अप्रैल) को भारतीय कुश्ती महासंघ के प्रमुख बृजभूषण शरण सिंह की गिरफ्तारी की मांग की. उन्होंने कहा कि वह जंतर-मंतर पर धरना दे रहे भारतीय पहलवानों के साथ हैं.  

  7. जम्मू-कश्मीर नेशनल कॉन्फ्रेंस के अध्यक्ष फारूक अब्दुल्ला का साथ भी पहलवानों को मिला है. उन्होंने भारतीय कुश्ती महासंघ के अध्यक्ष के खिलाफ यौन उत्पीड़न के आरोपों को लेकर दिल्ली में विरोध कर रहे पहलवानों की सराहना की. उन्होंने कहा कि एकता शक्ति है और किसी भी सरकार को हिला सकती है. 

  8. नवजोत सिंह सिद्धू भी पहलवानों से मिलने जंतर-मंतर पहुंचे थे. उन्होंने कहा कि कौन सही है जानने के बाद भी कोई एक्शन न लेना सबसे बड़ी कायरता है. उन्होंने पूछा कि आखिर एफआईआर में देरी क्यों हुई?

  9. भारतीय ओलंपिक संघ के खिलाड़ियों के आयोग ने सुझाव दिया है कि आईओए को ऐसी व्यवस्था बनानी चाहिये जिसमें खिलाड़ियों से जुड़े मसलों से सम्मान और गरिमा के साथ निपटा जाए. 

  10. कांग्रेस पार्टी की प्रियंका गांधी और भूपेंद्र सिंह हुड्डा, दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल, राष्ट्रीय लोकदल के नेता जयंत चौधरी, जम्मू-कश्मीर के पूर्व राज्यपाल सत्य पाल मलिक, दिल्ली सरकार के मंत्री आतिशी सिंह और सुरबाह भारद्वाज जैसे राजनेताओं ने विरोध स्थल का दौरा किया. एथलीटों को राजनेताओं का समर्थन मिलता नजर आ रहा है. 


ये भी पढ़ें: 


Wrestlers Protest: पहलवानों का प्रदर्शन हो गया 'हाईजैक'! क्यों हो रही है शाहीन बाग और किसान आंदोलन से तुलना...