Mahapanchayat On Wrestlers Protest: बीजेपी सांसद और भारतीय कुश्ती महासंघ के अध्यक्ष बृजभूषण शरण सिंह के खिलाफ दिल्ली के जंतर-मंतर पर चल रहे पहलवानों के प्रदर्शन को लेकर नया अपडेट आया है. रविवार (21 मई) को रोहतक में महापंचायत का अयोजन होगा, जिसमें खाप पंचायत के प्रमुख भी शामिल होंगे और आगे की रणनीति को लेकर बड़े फैसले लिए जाएंगे.


वहीं, खाप पंचायत का आयोजन भी रोहतक में होना है, जिसमें साक्षी मलिक, बजरंग पुनिया और विनेश फोगाट में से कोई एक रोहतक जाएगा. वैसे साक्षी मलिक के जाने की संभावना ज्यादा है. रोहतक में पहलवानों की ओर से बनाई गई कमेटी के लोग और खाप पंचायत के प्रमुख के साथ समर्थक रहेंगे. ये मीटिंग सुबह 11 बजे होनी है और इसके बाद मीडिया से बातचीत की जाएगी.


जंतर-मंतर पर भी रहेंगे पहलवान


तीन पहलवानों में से एक रोहतक में मीटिंग में शामिल होगा और बाकी पहलवान जंतर-मंतर पर समर्थकों के साथ रहेंगे. भीम सेना की भी जंतर-मंतर पर पहुंचने की बात कही जा रही है. इसके अलावा, 23 मई को शाम 4 बजे इंडिया गेट से प्रदर्शनकारी पहलवान कैंडल मार्च निकालेंगे. पहलवानों के प्रदर्शन के 27 दिन पूरे हो चुके हैं और 23 मई को एक महीना पूरा हो जाएगा. बृजभूषण सिंह की गिरफ्तारी का अल्टीमेटम भी रविवार (21 मई) को खत्म हो रहा है. ऐसे में दिल्ली की सीमाओं की सुरक्षा भी बढ़ाई गई है.


पहलवानों के आरोप पर बृजभूषण शरण सिंह का बयान


वहीं, पहलवानों के आरोप पर बृजभूषण सिंह ने अपने ताजा बयान में कहा है, “मैंने एक दिन कहा था कि हमारी चुनरी में कोई दाग नहीं है और कोई शर्मिंदगी नहीं है, कोई साहस में कमी नहीं है. याद रखना एक दिन आपका ये भाई, बेटा, चाचा सब कुछ हो सकता है लेकिन जो आरोप लगाया है, यह नहीं हो सकता है. मैं पूरा खुल करके नहीं बोल रहा हूं.”


ये भी पढ़ें: Wrestlers Protest: 'खिलाड़ियों की जायज मांग सरकार करे पूरा', पहलवानों के समर्थन में सचिन पायलट बोले