Wrestlers Protest: राजधानी दिल्ली में रविवार (28 मई) को दिल्ली पुलिस और पहलवानों के बीच जमकर दंगल चला. पहलवानों ने संसद भवन के बाहर महिला सम्मान पंचायत के लिए कूच किया तो दिल्ली पुलिस ने उन्हें रोक दिया. इस दौरान विनेश फोगाट, साक्षी मलिक और बजरंग पुनिया को हिरासत में ले लिया गया. इस पूरे वाकये के दौरान की एक तस्वीर सोशल मीडिया पर वायरल होने लगी, जिसे बजरंग पुनिया ने आईटी सेल का काम बताते हुए फेक करार दिया. आइए जानते हैं कि पूरा मामला क्या है.
पहलवानों को हिरासत में लिए जाने के बाद एक तस्वीर वायरल हो गई तस्वीर में एक पुलिस वैन के अंदर विनेश फोगाट और संगीता फोगाट दिखाई मुस्कराते हुए दिखाई दे रही हैं. इस तस्वीर को बजरंग पुनिया ने झूठा बताते हुए ट्वीट किया है. इसमें लिखा है कि आईटी सेल वाले झूठी तस्वीर फैला रहे हैं. हम साफ कर देते हैं कि जो भी ये फर्जी तस्वीर पोस्ट करेगा उसके खिलाफ शिकायत दर्ज कराई जाएगी. इसके साथ ही बजरंग पुनिया ने एक दूसरी तस्वीर भी पोस्ट की है. दोनों तस्वीरें एक ही तरह की हैं लेकिन इसमें फोगाट बहनें मुस्करा नहीं रही हैं.
पुलिस ने लिया था हिरासत में
भारतीय कुश्ती महासंघ के अध्यक्ष बृजभूषण शरण सिंह के खिलाफ कार्रवाई की मांग को लेकर पहलवान पिछले डेढ़ महीने से जंतर मंतर पर प्रदर्शन कर रहे थे. रविवार (28 मई) को पहलवानों ने संसद भवन के सामने महिला महापंचायत का ऐलान किया था. हालांकि, पुलिस ने इसकी अनुमति नहीं दी थी. बावजूद इसके दिन में करीब साढ़े 11 बजे रेसलर्स ने 'शांति मार्च' करते हुए संसद भवन की तरफ कूच किया.
पहलवानों को रोकने के लिए पुलिस ने पहले से इंतजाम कर रखे थे, फिर भी पहलवान दो बैरिकेड पार करके केरल भवन के पास तक पहुंच गए लेकिन इसके आगे पुलिस ने इन्हें बढ़ने नहीं दिया. यहां से पुलिस ने विनेश फोगाट, साक्षी मलिक, बजरंग पुनिया समेत कईयों को हिरासत में ले लिया. इसके बाद पुलिस ने जंतर-मंतर से भी प्रदर्शनकारियों का सामान हटाकर जगह को खाली करा दिया.
हिरासत की बताकर वायरल हुई तस्वीर
घटना के कुछ देर बाद एक वैन की तस्वीर सोशल मीडिया पर वायरल हुई, जिसमें पुलिस वालों के साथ फोगाट बहनें बैठी हुईं मुस्कराती हुई नजर आ रही थीं. तस्वीर वायरल होने के बाद पुनिया सामने आए और दो तस्वीरें रखकर इसकी सच्चाई बताई. हालांकि, एबीपी न्यूज किसी तस्वीर की पुष्टि नहीं करता है.
यह भी पढ़ें