Wrestlers Protest: 'आंदोलन वापस लेने की खबरें कोरी अफवाह', बजरंग पूनिया बोले- हम न पीछे हटे हैं और न ही हमने...
Wrestlers Protest: बजरंग पूनिया ने ट्वीट कर साफ कर दिया है कि आंदोलन वापस लेने की खबरें केवल एक अफवाह है. किसी ने भी आंदोलन वापस नहीं लिया है.
Wrestlers Protest: बृजभूषण शरण सिंह के खिलाफ प्रदर्शनकारी पहलवानों के आंदोलन वापस लेने की खबरों के बीच अब महिला पहलवान साक्षी मलिक के बाद बजरंग पूनिया का भी ट्वीट सामने आया है. उन्होंने कहा, "आंदोलन वापस लेने की खबरें कोरी अफ़वाह हैं. ये खबरें हमें नुकसान पहुंचाने के लिए फैलाई जा रही हैं. हम न पीछे हटे हैं और न ही हमने आंदोलन वापस लिया है. महिला पहलवानों की एफआईआर उठाने की खबर भी झूठी है. इंसाफ मिलने तक लड़ाई जारी रहेगी."
पहलवान साक्षी मलिक और बजरंग पुनिया रेलवे में अपनी नौकरी पर वापस लौट गए हैं. उनके नौकरी में वापस जाने के बाद खबरें सामने आ रही थी कि पहलवान अब अपना आंदोलन वापस ले रहे हैं. हालांकि, अब साक्षी मलिक और बजरंग पुनिया दोनों ने ही साफ कर दिया है कि पहलवान अपने आंदोलन से पीछे नहीं हट रहे हैं. साक्षी ने भी ट्वीट करते हुए कहा, "ये खबर बिलकुल गलत है. इंसाफ की लड़ाई में ना हम में से कोई पीछे हटा है, ना हटेगा. सत्याग्रह के साथ-साथ रेलवे में अपनी जिम्मेदारी को साथ निभा रही हूं. इंसाफ मिलने तक हमारी लड़ाई जारी है. कृपया कोई गलत खबर ना चलाई जाए."
आंदोलन वापस लेने की खबरें कोरी अफ़वाह हैं. ये खबरें हमें नुक़सान पहुँचाने के लिए फैलाई जा रही हैं.
— Bajrang Punia 🇮🇳 (@BajrangPunia) June 5, 2023
हम न पीछे हटे हैं और न ही हमने आंदोलन वापस लिया है. महिला पहलवानों की एफ़आईआर उठाने की खबर भी झूठी है.
इंसाफ़ मिलने तक लड़ाई जारी रहेगी 🙏🏼 #WrestlerProtest pic.twitter.com/utShj583VZ
साक्षी के नौकरी पर वापस जाने के बाद लोगों ने लगाए कयास
दरअसल, पहलवान साक्षी मलिक को लेकर समाचार एजेंसी एएनआई ने सोमवार (5 जून) को बताया की कि उन्होंने भारतीय रेलवे की अपनी नौकरी फिर से ज्वाइन कर ली है. इस खबर के सामने आने के बाद लोगों की तरफ से दावा किया जाने लगा कि साक्षी मलिक ने पहलवानों के धरना-प्रदर्शन से खुद को अलग कर लिया है. इसी के बाद से आंदोलन से पीछे हटने की अफवाहें फैलना शुरू हुई थी.
ये भी पढ़ें: