Wrestlers Protest: दिल्ली महिला आयोग (डीसीडब्ल्यू) की अध्यक्ष स्वाति मालीवाल ने नाबालिग पीड़िता की पहचान उजागर करने के मामले में डीसीपी को समन जारी कर कार्रवाई रिपोर्ट मांगी है. एक नाबालिग लड़की सहित कुछ महिला पहलवानों ने आरोप लगाया है कि भारतीय कुश्ती महासंघ (WFI) के अध्यक्ष बृजभूषण शरण सिंह ने उनका यौन उत्पीड़न किया है. 


इस संबंध में पुलिस स्टेशन कनॉट प्लेस में पॉक्सो एक्ट के तहत एक एफआईआर समेत दो अलग-अलग एफआईआर दर्ज की गई है. हालांकि इस मामले में अभी तक आरोपी बृजभूषण सिंह की गिरफ्तारी नहीं हो पाई है.  दिल्ली महिला आयोग ने कहा कि अब सोशल मीडिया पर एक वीडियो प्रसारित हो रहा है. इसमें नाबालिग पीड़िता के चाचा होने का दावा करने वाले एक शख्स ने पीड़िता की पहचान उजागर की है, जो पॉक्सो अधिनियम के तहत एक आपराधिक कृत्य है. 


डीसीडब्ल्यू ने क्या कहा?
डीसीडब्ल्यू की अध्यक्ष स्वाति मालीवाल ने कहा कि इस मामले में आरोपी बृजभूषण सिंह अत्यधिक प्रभावशाली है और उसे आज तक गिरफ्तार नहीं किया गया है. माननीय सुप्रीम कोर्ट ने मामले की संवेदनशीलता और पीड़िताओं विशेष रूप से नाबालिग पीड़िता को पुलिस से सुरक्षा प्रदान करने का निर्देश दिया था. 


स्वाति मालीवाल ने नई दिल्ली जिले के पुलिस उपायुक्त को समन जारी कर मामले में एफआईआर दर्ज करने की मांग की है. आयोग ने दिल्ली पुलिस से मामले में गिरफ्तार आरोपियों के विवरण के साथ एफआईआर की एक कॉपी उपलब्ध कराने को भी कहा है. इसके अलावा पुलिस से मुख्य आरोपी बृजभूषण सिंह को अभी तक गिरफ्तार नहीं करने के कारण बताने को भी कहा है. आयोग ने पुलिस से जांच रिपोर्ट देने को भी कहा है. मालीवाल ने साथ ही डीसीपी, नई दिल्ली को मामले में की गई कार्रवाई रिपोर्ट के साथ शनिवार (जून) को आयोग के समक्ष उपस्थित होने के लिए कहा है. 


स्वाति मालीवाल ने क्या कहा?
डीसीडब्ल्यू की अध्यक्ष स्वाति मालीवाल ने कहा, “यह बहुत ही चौंकाने वाली बात है कि पीड़िता जो लगातार खतरे में है. नाबालिग पीड़िता की पहचान प्रकट करने के कृत्य को गंभीरता से लिया जाना चाहिए. इसके अलावा पुलिस को इस मामले में मुख्य आरोपी बृजभूषण सिंह को गिरफ्तार करना चाहिए और नाबालिग की पहचान उजागर करने में उसकी भूमिका की जांच करनी चाहिए. 


ये भी पढ़ें- Wrestlers Protest: पहलवानों के प्रदर्शन पर खेल मंत्री अनुराग ठाकुर बोले, 'ऐसा कदम नहीं उठाना चाहिए जिससे...'