(Source: ECI/ABP News/ABP Majha)
Brij Bhushan Sharan Singh Interview: 'मैं पीछे हटने वाला नहीं हूं', नार्को टेस्ट का चैलेंज एक्सेप्ट होने के बाद बृजभूषण का पहला इंटरव्यू
Brij Bhushan Sharan Singh Interview: महिला पहलवानों के साथ यौन उत्पीड़न करने के आरोपों का सामना कर रहे बृजभूषण शरण सिंह ने एबीपी न्यूज को इंटरव्यू दिया है.
Brij Bhushan Sharan Singh Interview: बीजेपी सांसद और भारतीय कुश्ती संघ के अध्यक्ष बृजभूषण शरण सिंह लगातार सुर्खियों में हैं. बृजभूषण के खिलाफ यौन उत्पीड़न के आरोपों को लेकर पहलवान जंतर-मंतर पर धरना दे रहे हैं. इसी को लेकर बृजभूषण शरण सिंह ने पहलवानों को नार्को टेस्ट का चैलेंज दिया था, जिसे पहलवानों ने स्वीकार कर लिया. पहलवानों ने कहा कि वह नार्को टेस्ट के लिए तैयार हैं, और बृजभूषण के साथ ही पीड़ितों का नार्को टेस्ट हो और इसे लाइव प्रसारित किया जाए. अब सभी की नजरें दिल्ली पुलिस की तरफ है कि नार्को टेस्ट के लिए कब दोनों पक्षों को बुलाती है. इस बीच बृजभूषण शरण सिंह ने एबीपी न्यूज को इंटरव्यू दिया है.
नार्को टेस्ट के सवाल पर बृजभूषण शरण सिंह ने कहा कि ये मेरी मांग नहीं है. ये मांग खिलाड़ियों ने की है. खाप पंचायत के प्रतिनिधियों ने की है.
खिलाड़ी भेज दें सहमति- सिंह
बीजेपी सांसद ने कहा कि जिन-जिन खिलाड़ियों ने आरोप लगाया है वो नार्को टेस्ट के लिए अपना सहमति पत्र कबिल सिब्बल को भेज दें. मैं भी अपना सहमति पत्र कपिल सिब्बल को भेज दूंगा. खिलाड़ी जिस तरह से नार्को टेस्ट चाहते हैं, मैं हर तरह से तैयार हूं. मैं पीछे हटने वाला नहीं हूं.
बृजभूषण शरण सिंह ने बजरंग पुनिया के खुद को नार्को टेस्ट में शामिल होने पर बृजभूषण ने कहा कि बजरंग ये बताएं कि वे किसके कहने पर इस आंदोलन में शामिल हुए हैं. बृजभूषण सिंह ने कहा है कि ये खिलाड़ी चार महीने से लगातार बयान बदल रहे हैं, इसलिए इन खिलाड़ियों का भी नार्को टेस्ट होना चाहिए.
नहीं जाऊंगा जंतर-मंतर- बृजभूषण
बृजभूषण शरण से जब एबीपी न्यूज के इंटरव्यू में पूछा गया कि वह खिलाड़ियों से मिलने जंतर-मंतर क्यों नहीं जाते. इस पर कुश्ती महासंघ के अध्यक्ष ने कहा कि मैं नहीं मिलने जाऊंगा. इन खिलाड़ियों ने अब कुछ नहीं छोड़ा है. अब मामला दिल्ली पुलिस के पास है, दिल्ली पुलिस की जांच में इसका फैसला होगा.
जो धरने पर बैठे हैं, उनका खेल खत्म हो चुका- सिंह
इंटरव्यू में बृजभूषण ने माना कि इस धरने से कुश्ती का नुकसान हुआ है लेकिन उन्होंने साथ ही ये भी कहा कि असल खिलाड़ी स्टेडियम में प्रैक्टिस कर रहे हैं. जो जंतर-मंतर पर बैठे हैं, उनका खेल खत्म हो चुका है. सिंह ने कहा कि ये खिलाड़ी अब नहीं खेलेंगे, ये आगे चलकर चुनाव लड़ेंगे. उन्होंने दावा किया कि इनमें से कोई खिलाड़ी आने वाले ट्रायल में शामिल नहीं होगा.