Brij Bhushan Sharan Singh Interview:  उत्तर प्रदेश के गोंडा (Gonda) से बीजेपी (BJP) के सांसद और भारतीय कुश्ती संघ (WFI) के अध्यक्ष बृजभूषण शरण सिंह के खिलाफ पहलवानों का प्रदर्शन जारी है. इस बीच उन्होंने अब एबीपी न्यूज़ को इंटरव्यू दिया है. उनका कहना है कि देश के असल खिलाड़ी स्टेडियम में प्रैक्टिस कर रहे हैं जो जंतर-मंतर पर बैठे हैं. इनका खेल खत्म हो चुका है. 


बृजभूषण शरण सिंह ने आगे कहा कि ये खिलाड़ी अब आगे नहीं खेलेंगे. ये अब आगे चलकर चुनाव लड़ेंगे. उन्होंने दावा किया कि इनमें से कोई खिलाड़ी आने वाले ट्रायल में शामिल नहीं होगा. उन्होंने सवाल किया कि अगर फेडरेशन में इस तरह की घटनाएं हो रहीं थी तो पहले कभी इन खिलाड़ियों ने शिकायत क्यों नहीं की. किसी के पास इसे लेकर कोई एप्लीकेशन क्यों नहीं है. 


'जंतर-मंतर नहीं जाऊंगा'


बृजभूषण से जब पूछा गया कि वह खिलाड़ियों से मिलने जंतर-मंतर क्यों नहीं जाते. इसके जवाब में उन्होंने कहा कि वह खिलाड़ियों से मिलने नहीं जाएंगे. इन खिलाड़ियों ने अब कुछ नहीं छोड़ा है. अब मामला दिल्ली पुलिस के पास है, दिल्ली पुलिस की जांच में इसका फैसला होगा. उन्होंने कहा कि 'जांच चल रही है और अगर जांच में मुझे गलत साबित कर दिया जाता है तो मैं जेल जाने के लिए भी तैयार हूं.


ये भी पढ़ें:


Brij Bhushan Sharan Singh Interview: 'मैं पीछे हटने वाला नहीं हूं', नार्को टेस्ट का चैलेंज एक्सेप्ट होने के बाद बृजभूषण का पहला इंटरव्यू