Brijbhushan Sharan Singh On Wrester's Protest: भारत के लिए ओलंपिक और कॉमनवेल्थ में मेडल लाने वाले पहलवान दो दिनों से जंतर-मंतर पर धरना कर रहे हैं. पहलवानों ने कुश्ती महासंघ के आरोप बृजभूषण शरण सिंह पर गंभीर आरोप लगाए हैं. इसमें सबसे बड़ा आरोप यौन शोषण का है, जो दिग्गज खिलाड़ी विनेश फोगाट ने लगाए हैं.


फोगाट ने बताया कि उनके पास उन खिलाड़ियों के नाम भी हैं जिनके साथ यौन शोषण हुआ और वह कोर्ट में या फिर प्रधानमंत्री के सामने इसे बता देंगी. आरोपों को लेकर अब बृजभूषण शरण सिंह ने खिलाड़ियों पर पलटवार किया है. 


'ये ओलंपिक नहीं जीत सकते'


भारतीय कुश्ती महासंघ (WFI) के अध्यक्ष बृजभूषण शरण सिंह ने पलटवार करते हुए कहा, कुश्ती में सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन करने वाले की उम्र 22 से 28 साल के दौरान होती है. जितने खिलाड़ी धरने पर हैं, इनमें से कोई भी ओलंपिक में पदक नहीं जीत सकता है. ये वजह अब गुस्से में बदल रही है.


उनका बयान ऐसे समय में आया है जब देश के दिग्गज रेसलर दूसरे दिन जंतर-मंतर पर प्रदर्शन कर रहे हैं. इसमें विनेश फोगाट, साक्षी मलिक, बजरंग पूनिया जैसे दिग्गज पहलवान शामिल हैं. 


किसी का उत्पीड़न नहीं- बृजभूषण
बुधवार को अपनी बात रखते हुए बृजभूषण शरण सिंह ने कहा था कि जैसे मुझे धरने के बारे में पता चला, मैं तुरंत फ्लाइट का टिकट लेकर दिल्ली आया. यौन शोषण का आरोप जो विनेश ने लगाया है वह बहुत बड़ा आरोप है. क्या कोई है जो मेरे सामने कह सके कि मैंने या फेडरेशन ने किसी एथलीट का उत्पीड़न किया. 


तो नए नियम हैं वजह?
बृजभूषण ने कहा कि पिछले 10 सालों से उन्हें फेडरेशन से दिक्कत नहीं था. मुद्दे तब सामने आते हैं जब नए नियम लाए जाते हैं. धरने पर बैठे पहलवानों के बारे में फेडरेशन के अध्यक्ष ने कहा कि इन्होंने ओलंपिक के बाद से किसी भी राष्ट्रीय टूर्नामेंट में हिस्सा नहीं लिया है. 


बृजभूषण शरण का कहना है कि नए नियम आए हैं जिसमें खिलाड़ियों का ट्रायल किया जाएगा. ट्रायल के विजेता खिलाड़ी को ओलंपिक कोटे में एंट्री वाले खिलाड़ी से मुकाबला कराया जाएगा. उन्होंने कहा यह नियम वह अकेले नहीं लाए हैं. इसे अंतरराष्ट्रीय प्रतियोगिताओं को ध्यान में रखते हुए तैयार किया गया है. बृजभूषण शरण सिंह ने इसके पीछे किसी उद्योगपति का हाथ बताया.


कांग्रेस ने पूछे सवाल
खिलाड़ियों के धरने को लेकर अब विपक्षी दलों ने सरकार को घेरना शुरू कर दिया है. कांग्रेस नेता जयराम रमेश ने ट्वीट कर पूछा, "कुलदीप सेंगर, चिन्मयानंद, बाप-बेटे विनोद आर्य-पुलकित आर्य.... और अब यह नया मामला !  बेटियों पर अत्याचार करने वाले बीजेपी नेताओं की फेहरिस्त अंतहीन है. क्या 'बेटी बचाओ' बेटियों को बीजेपी नेताओं से बचाने की चेतावनी थी ! प्रधानमंत्री जी, जवाब दीजिए."


यह भी पढ़ें


खिलाड़ियों के 'यौन शोषण' के आरोपों पर बोले जयराम रमेश- प्रधानमंत्री जी जवाब दीजिए, क्या BJP से बेटियों को बचाना है?