Wrestlers Protest: '...वो सरकार की खामोशी के आगे नहीं हार सकतीं', BRS नेता के कविता का पहलवानों को समर्थन
Wrestlers Protest News: बीआरएस नेता के कविता ने भारतीय कुश्ती महासंघ के निवर्तमान अध्यक्ष बृजभूषण शरण सिंह के खिलाफ प्रदर्शन करने वाले पहलवानों का समर्थन किया है.
K Kavitha On Wrestlers Protest: तेलंगाना के मुख्यमंत्री के चंद्रशेखर राव (KCR) की बेटी के कविता (K Kavitha) ने यौन उत्पीड़न के आरोपी और भारतीय कुश्ती महासंघ (WFI) के निवर्तमान अध्यक्ष बृजभूषण सिंह की गिरफ्तारी की मांग कर रहे पहलवानों का समर्थन किया है. निजामाबाद की पूर्व सांसद, बीआरएस नेता और एमएलसी कविता ने कहा, ''महिला पहलवानों ने देश का गौरव बढ़ाया है और वो सरकार की खामोशी के आगे हार नहीं सकती हैं.''
उन्होंने कहा कि महिला पहलवानों ने बार-बार दुनियाभर में अपनी जीत के साथ हमारे देश को गौरवान्वित किया है और केंद्र सरकार की इस उभरते हुए मुद्दे पर चुप्पी है जो कोई प्रतिक्रिया नहीं हो सकती.
भारत सरकार को देशहित में जरूर सोचना चाहिए- के कविता
के कविता ने सरकार से ऐसी कार्रवाई की मांग की जो देशहित में हो और हमारे एथलीटों की गरिमा के अनुकूल हो. उन्होंने ट्वीट करते हुए कहा, ''यह हमारी महिला पहलवानों की मेहनत, लगन और देशभक्ति ही है जिसने भारत की इस प्रतिभा को दुनिया को दिखाया है.''
उन्होंने कहा, ''भारत सरकार को इन पांच दिनों में देशहित में जरूर सोचना चाहिए. POCSO जैसे गंभीर आरोप के बाद भी आरोपी सार्वजनिक रूप से बाहर है, पीड़ित को न्याय से वंचित नहीं किया जा सकता है और इन स्वर्ण पदक से सम्मानित महिला खिलाड़ियों के साथ चल रही क्रूरता बिल्कुल निंदनीय है. सरकार को पता होना चाहिए कि पूरा देश जवाब चाहता है और दुनिया देख रही है.'' उन्होंने मांग की है कि सरकार आरोपी के खिलाफ अभी एक्शन ले.