Wrestlers Protest: पश्चिम बंगाल की सीएम ममता बनर्जी का पहलवानों के समर्थन में मार्च, हाथ में दिखा 'वी वांट जस्टिस' का पोस्टर
Wrestlers Protest: पहलवानों को कई लोगों का साथ मिल रहा है. इसमें मुख्यमंत्री ममता बनर्जी भी आगे हैं. वह आज कोलकाता में पहलवानों के सपोर्ट में निकाली जा रही एक रैली में भी शामिल हुईं.
Wrestlers Protest Update: पहलवानों के लिए न्याय की मांग को लेकर अब पश्चिम बंगाल की मुख्यमंमत्री ममता बनर्जी सड़कों पर उतर चुकी हैं. वह बुधवार (31 मई) को कोलकाता में तृणमूल कांग्रेस की तरफ से पहलवानों के समर्थन में की जा रही एक रैली में शामिल हुईं. हाथों में 'वी वांट जस्टिस' का पोस्टर लिए वह भारत के पहलवानों को न्याय देने की मांग कर रही थीं. उन्होंने कहा, "हमें अपने पहलवानों पर गर्व है."
WFI के चीफ और बीजेपी सांसद बृजभूषण शरण सिंह के खिलाफ किए जा रहे प्रदर्शन में पहलवानों को ममता बनर्जी का लगातार साथ मिल रहा है. बीते दिन भी उन्होंने पहलवानों के हक में बयान जारी किया था. उन्होंने कहा था, "हमारे पहलवानों को पीटा गया और प्रताड़ित किया गया. मैंने पहलवानों से बात की और उन्हें अपना समर्थन दिया."
बृजभूषण सिंह की गिरफ्तारी की मांग
ममता बनर्जी ने पहलवानों के प्रदर्शन को लेकर केंद्र सरकार पर निशाना साधा. उन्होंने पूछा आखिर इतने गंभीर आरोप होने के बाद भी बृजभूषण सिंह को गिरफ्तार क्यों नहीं किया जा रहा है. आज कोलकाता में पहलवानों के समर्थन में निकाली गई रैली हाजरा से शुरू होकर रवींद्र सदन पर समाप्त हुई.
#WATCH | West Bengal CM Mamata Banerjee says, "We are proud of our wrestlers," as she leads a rally from Hazra to Rabindra Sadan in Kolkata, in support of wrestlers protesting against former WFI chief Brij Bhushan Sharan Singh over sexual harassment allegations against him. pic.twitter.com/P5gomKaOGW
— ANI (@ANI) May 31, 2023
मेडल गंगा में बहाने हरिद्वार पहुंचे थे पहलवान
बता दें कि पहलवान बीते एक महीने से ज्यादा समय से भारतीय कुश्ती महासंघ के प्रमुख बृजभूषण शरण सिंह के खिलाफ प्रदर्शन कर रहे हैं. यहां तक कि उन्होंने मंगलवार (30 मई) को कड़ी मेहनत से जीते अपने मेडल गंगा नदी में बहाने का भी ऐलान किया था और वह इसके लिए हरिद्वार भी पहुंचे थे. हालांकि, खाप और किसान नेताओं के समझाने के बाद उन्होंने इस फैसले को वापस ले लिया था.
ये भी पढ़ें: