Wrestlers Protest: फिर जंतर-मंतर पहुंचीं स्वाति मालीवाल, बोलीं- बृजभूषण को बचाने के लिए दिल्ली पुलिस कर रही है गुंडागर्दी
Wrestlers Protest: दिल्ली में पुलिस और पहलवानों के बीच बुधवार रात हुई झड़प के बाद महिला आयोग की अध्यक्ष जंतर मंतर पहुंची थीं. हालांकि, पुलिस ने उन्हें हिरासत में लेकर खिलाड़ियों से मिलने नहीं दिया था.
Wrestlers Protest: दिल्ली में प्रदर्शन कर रहे पहलवानों और पुलिस से बीच बुधवार (3 मई) रात झड़प हुई थी. जिसके बाद रात को ही स्वाति मालीवाल उनसे मिलने जंतर-मंतर पहुंची थी, लेकिन पुलिस ने उन्हें पहलवानों से मिलने नहीं दिया था. हालांकि, स्वाति मालीवाल गुरुवार (4 मई) सुबह एक बार फिर जंतर-मंतर पहुंची गईं. मालीवाल ने कहा कि दिल्ली पुलिस बृजभूषण शरण सिंह को बचाने के लिए गुंडागर्दी कर रही है. उन्होंने आरोप लगाए कि बृजभूषण शरण को गिरफ्तार करने की जगह हमें परेशान कर रहे हैं.
मालीवाल ने कहा कि मैं दिल्ली महिला आयोग की अध्यक्ष हूं, मैं महिला पहलवानों से क्यों नहीं मिल सकती? विनेश फोगाट और साक्षी मलिक के साथ रात में बदसलूकी की गयी. उन्होंने आरोप लगाया कि दिल्ली पुलिस ने एफआईआर दर्ज नहीं की. बृजभूषण गुंडा है और उसको दिल्ली पुलिस बचा रही है. लड़कियों से मुझे मिलने नहीं दिया जा रहा है. मुझे अंदर क्यों नहीं जाने दिया जा रहा है. हालांकि, कुछ देर बाद पुलिस ने स्वाति मालीवाल को पहलवानों से मिलने की इजाजत दे दी.
आम आदमी पार्टी ने बुलाई बैठक
आम आदमी पार्टी ने इस घटना की वजह से गुरुवार (4 मई) को बड़ी बैठक बुलाई है. गुरुवार 4 मई को विधायकों, पार्षदों और पदाधिकारियों के साथ बैठक करेंगे. आप ने खिलाड़ियों के साथ बुधवार रात हुए दुर्व्यवहार को लेकर बैठक बुलाई है. जानकारी के मुताबिक बैठक गुरुवार दोपहर 12 बजे से होगी. इसमें गोपाल राय सहित दिल्ली के बड़े नेता शामिल होंगे.
धरना स्थल पर कुछ जरूरी सामान लाने की मांगी है इजाजत
प्रदर्शन कर रहे पहलवानों ने जंतर-मंतर पर बुधवार देर रात बवाल के बाद गृह मंत्री अमित शाह को पत्र लिखा है. उन्होंने पत्र में अपनी 4 मांगे रखी हैं. साथ ही पूरी घटना का ब्योरा दिया है. खिलाड़ियों शाह को लिखे गए पत्र में दिल्ली पुलिस पर उनके साथ दुर्व्यवहार करने का आरोप लगाया है. खिलाड़ियों ने धरना स्थल पर कुछ जरूरी सामान लाने की इजाजत मांगी है. इनमें वाटरप्रूफ टेंट, मजबूत स्टेज, पलंग, साउंड सिस्टम, गद्दे और कुश्ती मैट और जिम का सामान शामिल है.
यह भी पढ़ें- Wrestlers Protest: 'हमारे साथ खड़ी हैं पीटी उषा', बजरंग पुनिया ने बताया पहलवानों से क्या हुई उनकी बात