Wrestlers Protest: भारतीय कुश्ती संघ के अध्यक्ष बृजभूषण शरण सिंह के खिलाफ पहलवानों के विरोध जंतर-मंतर पर जारी है. रविवार (14 मई) को पहलवानों ने केंद्रीय मंत्री स्मृति ईरानी समेत बीजेपी की महिला सांसदों को खुला पत्र लिखा था. पत्र में पहलवानों ने महिला सांसदों से समर्थन मांगा.
इस बीच बीजेपी के वरिष्ठ नेता और पूर्व केंद्रीय मंत्री बीरेंद्र सिंह पहलवानों का समर्थन करने जंतर-मंतर पहुंचे. बीरेंद्र सिंह ने सभी पहलवानों से मिलने के बाद कहा, ''जांच के बाद दोषियों को दंडित किया जाना चाहिए.''
पहलवानों का समाधान जल्दी निकलना चाहिए
पूर्व केंद्रीय मंत्री ने कहा, "पहलवानों ने जिन विषयों पर अपनी आवाज बुलंद की है उन विषयों पर समाधान जल्दी निकलना चाहिए. अगर कोई दोषी है तो उस पर कार्रवाई हो. जांच चाहे पुलिस करे या कोर्ट की बनाई हुई कमेटी करे महिला पहलवानों ने जिन मुद्दों को उठाया है वो काफी गंभीर मुद्दें हैं."
वहीं, महिला पहलवान विनेश फौगाट ने जंतर-मंतर पर कहा कि हम अपने विरोध को जंतर-मंतर तक सीमित नहीं रखेंगे, बल्कि इसे अन्य स्थानों पर भी बढ़ाएंगे, क्योंकि हमें लगता है कि हमें दूर किया जा रहा है.
इंटरनेशन ओलम्पियन्स से समर्थन की मांग
पहलवान विनेश फोगाट ने कहा, “हम चिट्ठी लिखकर इंटरनेशन ओलम्पियन्स से समर्थन की मांग करेंगे. जंतर मंतर से बाहर भी इस प्रोटेस्ट को लेकर जाएंगे. ये लड़ाई हर महिला खिलाड़ी की है. शाम को सीपी जाकर इसकी शुरूआत करेंगे. इसका ज्ञापन राष्ट्रपति, गृह मंत्री और प्रधानमंत्री के नाम चिट्ठी जिला मुख्यालय में देंगे.”
ये भी पढ़ें: Justice MR Shah Retirement: जब विदाई भाषण में रो पड़े सुप्रीम कोर्ट के जस्टिस एमआर शाह, ये गाना भी गाया