Sarva Samaj Khap Mahapanchayat Decisions: भारतीय कुश्ती महासंघ के निवर्तमान अध्यक्ष बृजभूषण शरण सिंह की गिरफ्तारी की मांग पहलवानों के समर्थन में हरियाणा के एक गांव में हुई सर्व समाज खाप महापंचायत से भी उठी है. खाप महापंचायत की कमेटी की ओर से और भी कई फैसले लिए गए हैं. 


बुधवार (7 जून) को आंदोलनकारी पहलवानों के समर्थन में हरियाणा के चरखी दादरी के बलाली गांव में सर्व समाज खाप महापंचायत हुई. इसमें करीब 40 खापों के प्रतिनिधियों के सुझाव सुनने के बाद 21 सदस्यीय कमेटी बनाई गई. इसके बाद कमेटी की ओर से फैसला सुनाया गया.


सर्व समाज खाप महापंचायत की कमेटी का फैसला



  • कमेटी ने कहा कि पूरे देश और पहलवानों की मांग है कि बृजभूषण शरण सिंह की गिरफ्तारी तुरंत हो.

  • फैसले में कहा गया कि सारी खापें और 36 बिरादरी 24 घंटे किसी भी निर्णय के लिए तैयार होंगी.

  • कमेटी ने यह भी कहा कि देश की सभी फेडरेशन राजनीति मुक्त हों.

  • इसमें कहा गया कि महिलाओं को उत्पीड़न से बचाने के लिए सरकार महिला की अध्यक्षता में ही ऐसी कमेटी गठित करे जो फेडरेशन से संबद्ध हो.

  • कमेटी ने आह्वान किया कि सभी को तैयार करें ताकि कोई आंदोलन हों तो बड़ी संख्या के लोग पहुंचे.


बता दें कि WFI के निवर्तमान अध्यक्ष और उत्तर प्रदेश की कैसरगंज लोकसभा सीट से बीजेपी सांसद बृजभूषण शरण सिंह के खिलाफ यौन शोषण जैसे गंभीर आरोप लगे हैं. इसी के चलते पहलवान लंबे समय से बृजभूषण के खिलाफ किसी ठोस कार्रवाई की मांग कर रहे हैं, जिसमें उनकी गिरफ्तारी की मांग प्रमुख है.


बृजभूषण के खिलाफ दो बार जंतर-मंतर पर धरना दे चुके हैं पहलवान


पहलवानों ने पहले 18 जनवरी और फिर 23 अप्रैल को अपनी मांगों को लेकर दिल्ली के जंतर-मंतर पर धरना प्रदर्शन शुरू किया था. 28 मई को महिला महापंचायत के लिए पहलवानों के नई संसद के पास कूच किए जाने पर उन्हें हिरासत में लिया गया था, जिससे जंतर-मंतर पर उनका धरना प्रदर्शन समाप्त हो गया था.


इसके बाद किसान संगठनों और खापों ने पहलवानों के समर्थन में काफी सक्रियता दिखाई. वहीं, शीर्ष पहलवान बजरंग पूनिया, साक्षी मलिक और विनेश फोगाट आदि अपने बयानों में जोर देकर कहते आ रहे हैं कि न्याय मिलने तक उनका आंदोलन जारी रहेगा. इस बीच 6-7 जून की दरमियानी रात केंद्रीय खेल मंत्री अनुराग ठाकुर ने ट्वीट कर एक बार फिर पहलवानों को बातचीत करने का आमंत्रण दिया. उन्होंने कहा कि सरकार पहलवानों से उनके मुद्दों पर चर्चा करने को तैयार है.


बुधवार सुबह ओलंपिक मेडलिस्ट बजरंग पूनिया की अगुवाई में शीर्ष पहलवान खेल मंत्री अनुराग ठाकुर के आवास पर बातचीत के लिए पहुंचे. इससे पहले शनिवार (3 जून) रात को पहलवानों की केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह के साथ मुलाकात हुई थी. पूनिया ने कहा था कि गृह मंत्री ने मुद्दे का हल निकालने का आश्वासन दिया था.


यह भी पढ़ें- Wrestlers Meeting LIVE: अनुराग ठाकुर के घर मीटिंग जारी, विनेश फोगाट नहीं हुईं शामिल