Wrestlers Protest Update: दिल्ली के जंतर-मंतर पर स्टार रेसलर विनेश फोगाट, बजरंग पूनिया और साक्षी मलिक सहित कई पहलवानों का धरना जारी है. ये पहलवान भारतीय कुश्ती महासंघ के अध्यक्ष बृजभूषण शरण सिंह (Brij Bhushan Sharan Singh) के खिलाफ धरने पर बैठे हैं. हरियाणा की कई खापों, महिला संगठनों और संयुक्त किसान मोर्चा के नेताओं ने भी पहलवानों के विरोध में शामिल होने की घोषणा की है. पहलवानों ने बृजभूषण पर यौन उत्पीड़न के आरोप लगाए हैं. 


जींद की प्रसिद्ध कंडेला खाप के प्रमुख ओम प्रकाश कंडेला ने कहा कि पहलवान पूरे देश के होते हैं और पहलवान की कोई जाति, धर्म और क्षेत्र नहीं होता. “अपनी बेटियों और उनके भविष्य के लिए हम शुक्रवार (28 अप्रैल) को दिल्ली पहुंचेंगे और पहलवानों के विरोध में शामिल होंगे. खापों ने हमेशा खिलाड़ियों का समर्थन किया है और बृजभूषण शरण के खिलाफ प्राथमिकी दर्ज होने तक हम उनके साथ बैठेंगे. 


अन्य खिलाड़ियों की चुप्पी पर सवाल 


इसके साथ ही विनेश फोगट ने इस मुद्दे पर भारतीय क्रिकेटरों और अन्य शीर्ष खिलाड़ियों की चुप्पी पर सवाल उठाया. उन्होंने कहा कि 'पूरा देश क्रिकेट की पूजा करता है लेकिन एक भी क्रिकेटर ने कुछ नहीं बोला. हम यह नहीं कह रहे हैं कि आप हमारे पक्ष में बोलें, लेकिन कम से कम एक तटस्थ संदेश दें और कहें कि किसी भी पार्टी के लिए न्याय होना चाहिए. इससे मुझे दुख होती है. चाहे वह क्रिकेटर हों, बैडमिंटन खिलाड़ी हों, एथलेटिक्स हों, मुक्केबाजी हो.' 


'क्या हम इतने भी लायक नहीं'


'ब्लैक लाइव्स मैटर' आंदोलन का उदाहरण देते हुए विनेश ने कहा कि 'ऐसा नहीं है कि हमारे देश में बड़े एथलीट नहीं हैं. क्रिकेटर हैं जिन्होंने अमेरिका में ब्लैक लाइव्स मैटर आंदोलन के दौरान अपना समर्थन दिखाया था. क्या हम इतने भी लायक नहीं हैं? जब हम कुछ जीतते हैं तो आप हमें बधाई देने के लिए आगे आते हैं. यहां तक ​​कि क्रिकेटर भी ऐसा होने पर ट्वीट करते हैं अभी क्या हो गया?' फोगाट ने सवाल किया कि क्या आप सिस्टम से इतना डरते हैं? या हो सकता है कि वहां भी कुछ गड़बड़ चल रहा हो?


ये भी पढ़ें: 


Wrestlers Protest: 'भारत की छवि हो रही धूमिल', बोलीं पीटी उषा तो बजरंग पुनिया ने दिया जवाब, अनुराग ठाकुर का भी आया रिएक्शन | बड़ी बातें