Wrestlers Protest: सीनियर नेशनल ओपन टूर्नामेंट छोड़कर गोंडा से दिल्ली लौट रहे पहलवान, बायकॉट का ऐलान
दिल्ली में जंतर-मंतर पर प्रदर्शन करने वाले पहलवान WFI की इकाई भंग करने के साथ ही WFI के अध्यक्ष बृज भूषण सिंह पर कार्रवाई की मांग पर अड़े हैं. कई अन्य राज्यों के पहलवान भी समर्थन में आ रहे हैं.
Wrestlers Protest: रेसलिंग फेडरेशन ऑफ इंडिया (WFI) के अध्यक्ष बृज भूषण सिंह पर महिला पहलवानों का यौन शोषण करने के आरोप लगे हैं. हरियाणा के कई पुरुष पहलवानों ने भी बृज-भूषण और कई कोचों पर मानसिक रूप से प्रताडित करने के आरोप लगाए हैं. हरियाणवी पहलवानों की ओर से दिल्ली के जंतर-मंतर पर प्रदर्शन किया जा रहा है.
प्रदर्शन करने वाले पहलवान रेसलिंग फेडरेशन ऑफ इंडिया (WFI) की इकाई भंग करने के साथ ही WFI के अध्यक्ष बृज भूषण सिंह के इस्तीफे की मांग पर अड़े हैं. प्रदर्शनकारी पहलवानों के समर्थन में कई अन्य राज्यों के पहलवान भी आ रहे हैं. अभी गोंडा में पहलवानों ने बहिष्कार का फैसला ले लिया. कम से कम 6 पहलवान हरियाणा के पहलवान गोंडा स्पोर्ट इवेंट से लौट आए हैं, वे जंतर-मंतर पर रेसलिंग फेडरेशन ऑफ इंडिया (डब्ल्यूएफआई) के खिलाफ प्रदर्शन कर रहे पहलवानों के समर्थन में हैं. उनका कहना है कि उनके साथियों की मांगों को मान लिया जाए.
राष्ट्रीय कुश्ती प्रतियोगिता छोड़ प्रदर्शन में आ रहे पहलवान
बता दें कि गोंडा में 21 से 23 जनवरी तक राष्ट्रीय कुश्ती प्रतियोगिता होनी है, हालांकि उससे पहले ही रेसलिंग फेडरेशन ऑफ इंडिया (WFI) की इकाई के सदस्यों पर गंभीर आरोप लगाए जाने के चलते बड़ा विवाद पनप गया है. यौन शोषण के आरोपों में घिरे भारतीय कुश्ती महासंघ (WFI) के अध्यक्ष बृजभूषण शरण सिंह ने शुक्रवार को इस्तीफा देने से साफ इनकार कर दिया. बृजभूषण ने कहा, 'मैं मुंह खोल दूंगा तो सुनामी आ जाएगी'. उन्होंने कहा, 'मेरे समर्थन में भी कई खिलाड़ी हैं. मैं शाम को प्रेस कॉन्फ्रेंस करूंगा.'
'विनेश ने की थी आत्महत्या की कोशिश'
इस बीच इंडियन ओलिंपिक संघ को लिखे लेटर में पहलवानों ने भारतीय कुश्ती महासंघ (WFI) के अध्यक्ष बृजभूषण शरण सिंह के खिलाफ एक और बड़ा आरोप लगाया है. लेटर में कहा गया है कि जब टोक्यो ओलिंपिक में विनेश फोगाट मेडल से चूक गई थीं, तब कुश्ती संघ के अध्यक्ष बृजभूषण शरण सिंह ने उन्हें मानसिक तौर पर इतना परेशान किया कि विनेश ने सुसाइड का मन बना लिया था.
यह भी पढ़ें: 'हैरसमेंट का ऑडियो हमारे पास'- विनेश फोगाट का दावा, खेल मंत्री के साथ आज फिर होगी प्रदर्शनकारी पहलवानों की बैठक