Wrestlers Protest: बृजभूषण शरण सिंह पर लगे आरोपों की होगी जांच, IOA ने बनाई सात सदस्यीय कमेटी
Probe Committee Against WFI Chief: भारतीय कुश्ती महासंघ के अध्यक्ष बृजभूषण शरण सिंह के खिलाफ लगे आरोपों की जांच के लिए इंडियन ओलिंपिक एसोसिएशन ने जांच कमेटी का गठन कर दिया है.
IOA Formed Committee: भारतीय कुश्ती महासंघ अध्यक्ष बृजभूषण शरण सिंह के खिलाफ लगे यौन शोषण के आरोपों की अब जांच की जाएगी. इसके लिए सात सदस्यीय समिति का गठन किया गया है. इस समिति का गठन भारतीय ओलिंपिक संघ ने किया है. समिति के सदस्यों में मैरी कॉम, योगेश्वर दत्त, डोला बनर्जी, अलकनंदा अशोक, सहदेव यादव और दो वकील भी शामिल हैं.
इससे पहले पहलवानों ने बृजभूषण शरण सिंह के खिलाफ इंडिया ओलंपिक एसोसिएशन का रुख किया था. बजरंग पुनिया, विनेश फोगाट, साक्षी मलिक, रवि दहिया और दीपक पुनिया ने आईओए की अध्यक्ष पीटी ऊषा को लिखित शिकायत भेजी थी. शिकायत में पहलवानों ने WFI अध्यक्ष बृजभूषण शरण सिंह पर यौन शोषण और आर्थिक अनियमितता के आरोप लगाए थे. इसी के साथ WFI अध्यक्ष को बर्खास्त करने और यौन शोषण के आरोपों की जांच के लिए एक कमेटी गठित करने की मांग की गई थी.
पहलवानों ने क्या लिखा था चिट्ठी में?
खिलाड़ियों ने अपनी शिकायत भरी चिट्ठी में कहा था कि बृजभूषण शरण सिंह ने खिलाड़ियों को मानसिक रूप से प्रताड़ित किया है. पहलवानों को स्पॉन्सरशिप के पैसे भी नहीं दिए जाते और कोच मेरिट के आधार पर खिलाड़ियों को नहीं चुनते हैं. पहलवानों ने पीटी ऊषा से मांग की थी कि बृजभूषण शरण सिंह का इस्तीफा लिया जाए और मामले की जांच के लिए जल्द से जल्द कमेटी का गठन हो.
बृजभूषण शरण सिंह का इस्तीफे से इनकार
वहीं, बृजभूषण शरण सिंह ने इस्तीफा देने से इनकार कर दिया है. उन्होंने यह तक कहा कि इस्तीफे का सवाल ही नहीं उठता है. सिंह ने कहा, "हरियाणा के कम से कम 300 खिलाड़ी पहुंचे चुके हैं. उनका भी बयान लीजिए." इसी के साथ उन्होंने आज शाम 4 बजे प्रेस कॉन्फ्रेंस करने की बात कही थी लेकिन ये प्रेस कॉन्फ्रेंस उन्होंने नहीं की.