एक्सप्लोरर

Wrestlers Protest: 'भारत की छवि हो रही धूमिल', बोलीं पीटी उषा तो बजरंग पुनिया ने दिया जवाब, अनुराग ठाकुर का भी आया रिएक्शन | बड़ी बातें

Wrestlers Protest News: देश के नामी पहलवान भारतीय कुश्ती महासंघ के प्रमुख के खिलाफ कार्रवाई की मांग को लेकर धरने पर बैठे हैं. जानिए इस मामले से जुड़ी बड़ी बातें...

Wrestlers Protest Update: दिल्ली के जंतर मंतर पर स्टार रेसलर विनेश फोगाट, बजरंग पूनिया और साक्षी मलिक सहित कई पहलवानों का धरना जारी है. ये पहलवान भारतीय कुश्ती महासंघ के अध्यक्ष बृजभूषण शरण सिंह (Brij Bhushan Sharan Singh) के खिलाफ यौन उत्पीड़न और पहलवानों को धमकाने के आरोपों में कार्रवाई की मांग को लेकर धरने पर बैठे हैं. इस मामले को लेकर गुरुवार (27 अप्रैल) को सुप्रीम कोर्ट में भी सुनवाई हुई. जानिए इस घटनाक्रम से जुड़ी बड़ी बातें. 

पहलवानों के धरने पर भारतीय ओलंपिक संघ की अध्यक्ष पीटी उषा ने गुरुवार को कहा कि सड़कों पर प्रदर्शन अनुशासनहीनता है और इससे देश की छवि खराब हो रही है. उन्होंने कहा कि भारतीय ओलंपिक संघ में यौन उत्पीड़न के लिए एक समिति है, सड़कों पर जाने के बजाय वे (विरोध करने वाले पहलवान) पहले हमारे पास आ सकते थे, लेकिन वे आईओए में नहीं आए. ये केवल पहलवानों के लिए ही नहीं बल्कि खेलों के लिए भी अच्छा नहीं है, उनमें कुछ अनुशासन भी होना चाहिए. इससे भारत की छवि खराब हो रही है. 

बजरंग पुनिया ने पीटी उषा के बयान पर जताई नाराजगी 

पीटी उषा के बयान पर नाराजगी जाहिर करते हुए पहलवान बजरंग पुनिया ने कहा कि हमें आईओए अध्यक्ष पीटी उषा से ऐसी कठोर प्रतिक्रिया की उम्मीद नहीं थी, हमें उनसे समर्थन की उम्मीद थी. वहीं विनेश फोगाट ने बताया कि उन्होंने पीटी ऊषा को फोन भी किया था. 3 महीने से हमें न्याय नहीं मिला. उनके ऊपर प्रेशर है ये नहीं पता हमें. वो देश की जनता के सामने क्यों नहीं आई थी. चैंपियन एथलीट होने के बाद भी वो मीडिया के सामने रो रही थी. दुख होता है, जब खिलाड़ी रोता है. देश का दुर्भाग्य है.

महिला आयोग की प्रमुख ने क्या कहा?

इसी बीच राष्ट्रीय महिला आयोग (एनसीडब्ल्यू) की प्रमुख रेखा शर्मा ने गुरुवार को महिला पहलवानों की ओर से कथित यौन उत्पीड़न की शिकायत पर दिल्ली पुलिस आयुक्त से कार्रवाई रिपोर्ट मांगी है. रेखा शर्मा ने कहा कि हम मीडिया से बात नहीं कर रहे हैं इसका यह मतलब नहीं है कि हम कुछ नहीं कर रहे हैं. हमने दिल्ली पुलिस आयुक्त को लिखा है और उनसे कार्रवाई रिपोर्ट सौंपने के लिए कहा है. हमने उनसे यह भी पूछा है कि उन्होंने प्राथमिकी दर्ज क्यों नहीं की. उन्हें इस संबंध में शिकायत मिली है और उस पर कार्रवाई की गई है. इसमें शिकायतकर्ता की सुरक्षा से जुड़ा मुद्दा भी शामिल है. वे नहीं चाहते कि उनके नाम उजागर हों. यही वजह है कि हम इस बारे में मीडिया से बात नहीं कर रहे थे. 

खेल मंत्री अनुराग ठाकुर क्या बोले?

खेल मंत्री अनुराग ठाकुर ने कहा कि कुछ खिलाड़ी अगर आज जंतर-मंतर पर बैठे हैं उनके साथ किसने बात की? मैं 12 घंटे उनके साथ बैठा. उनकी बात सुनी, कमेटी बनाई, हम निष्पक्ष जांच चाहते थे. इनके कहने पर बबीता फोगाट को कमेटी में शामिल किया गया. हर किसी को अपनी बात रखने का मौका दिया गया. किसी भी थाने में कोई भी एफआईआर दर्ज करवा सकता है. पुलिस ने कहा कि प्राथमिक जांच के बाद आगे की कार्रवाई करेंगे. मोदी सरकार हमेशा खिलाड़ियों के साथ खड़ी रही है. हमारे लिए खेल प्राथमिकता है, जिसके साथ हम कोई समझौता नहीं करेंगे. 

बृजभूषण शरण सिंह ने कविता के जरिए दिया जवाब

भारतीय कुश्ती महासंघ के प्रमुख बृजभूषण शरण सिंह ने भी गुरुवार को एक वीडियो मैसेज में कविता के जरिए अपने ऊपर लगे आरोपों पर जवाब दिया. उन्होंने कहा कि जब तक उनके पास लड़ने की ताकत है तब तक वह हार नहीं मानेंगे. उन्होंने कविता सुनाई कि, "जिस दिन जीवन के हानि लाभ पर उतरूंगा, जिस दिन संघर्षों में जाली लग जाएगी, जिस दिन जीवन की लाचारी मुझ पर तरस दिखाएगी, उस दिन जीवन से मृत्यु कहीं बढ़ जाएगी." 

दिल्ली पुलिस ने सुप्रीम कोर्ट में दिया जवाब

इस मामले में सुप्रीम कोर्ट ने दिल्ली पुलिस और अन्य को नोटिस जारी किया था. दिल्ली पुलिस ने बुधवार को कोर्ट में कहा कि डब्ल्यूएफआई के अध्यक्ष बृजभूषण शरण सिंह के खिलाफ सात महिला पहलवानों की ओर से लगाए गए यौन उत्पीड़न के आरोपों पर प्राथमिकी दर्ज करने से पहले प्रारंभिक जांच की जरूरत है. दिल्ली पुलिस की ओर से पेश हुए सॉलिसिटर जनरल तुषार मेहता ने बताया कि अगर कोर्ट को लगता है कि सीधे प्राथमिकी दर्ज की जानी है तो ऐसा किया जा सकता है. 

कोर्ट ने शुक्रवार को बात रखने को कहा

कोर्ट ने कहा कि सॉलिसिटर आप जानते हैं, हम दूसरे पक्ष को सुने बिना और जब तक हमारे पास कुछ तथ्य न हों, कुछ नहीं करते हैं. आप जो भी बात है उसे शुक्रवार को अदालत के समक्ष रखें. मेहता ने कहा कि ऐसी धारणा कायम न होने दें कि अदालत के कहने के बावजूद प्राथमिकी दर्ज नहीं की गई. पीठ ने मेहता की दलीलों का संज्ञान लिया और कहा कि दिल्ली पुलिस 28 अप्रैल को पहलवानों की याचिका पर सुनवाई के दौरान प्राथमिकी दर्ज करने को लेकर अपने विचार रख सकती है. 

पप्पू यादव पहुंचे पहलवानों के धरने पर

बिहार के नेता और जन अधिकार पार्टी के सुप्रीमो पप्पू यादव भी गुरुवार को पहलवानों के धरने पर पहुंचे. खिलाड़ियों को समर्थन देते हुए पप्पू यादव ने कहा कि बलात्कार सिर्फ दलितों और गरीबों की बेटियों का होता है, नेताओं के घर नहीं होता. नेताओं के लिए ये मुद्दा नहीं है. सोच लिया है कि पैसे का खेल खेलो. जो दिखता है वही बिकता है. पिछली बार प्रोटेस्ट लंबा होता तो आज तस्वीर कुछ और होती. 

कब से बैठे हैं पहलवान धरने पर?

गौरतलब है कि विश्व चैंपियनशिप की पदक विजेता विनेश फोगाट, ओलंपिक पदक विजेता बजरंग पूनिया और साक्षी मलिक सहित कई स्टार पहलवानों ने बृजभूषण के खिलाफ यौन उत्पीड़न के आरोप लगाए हैं. वे रविवार (23 अप्रैल) से जंतर मंतर पर अनिश्चितकालीन धरने पर बैठे हैं. पहलवान यौन उत्पीड़न के मामलों की जांच करने वाले निगरानी पैनल की रिपोर्ट को सार्वजनिक करने की मांग कर रहे हैं. 

पहले भी जताया था विरोध

इससे पहले पहलवानों ने बीते जनवरी के महीने में भी दिल्ली के जंतर मंतर पर धरना दिया था. पहलवानों ने भारतीय कुश्ती संघ के अध्यक्ष बृजभूषण शरण सिंह के खिलाफ 18 जनवरी को मोर्चा खोला था. धरने और यौन उत्पीड़न के आरोपों के बाद सरकार ने जांच के लिए निगरानी समिति गठित की थी. दिग्गज मुक्केबाज एमसी मेरीकॉम को इसका अध्यक्ष बनाया गया था. इसके बाद पहलवानों ने धरना खत्म कर दिया था. 

ये भी पढ़ें-  

Wrestlers Protest: '...मौत मेरे करीब आ जाए', बृजभूषण शरण सिंह ने कविता के जरिए पहलवानों के आरोपों पर दिया जवाब

और देखें
Advertisement
Advertisement
25°C
New Delhi
Rain: 100mm
Humidity: 97%
Wind: WNW 47km/h
Advertisement

टॉप हेडलाइंस

'CM योगी कितनी भी गालियां दें, मुझे फर्क नहीं पड़ता', गिद्ध और सुअर वाले बयान पर ममता बनर्जी का पलटवार
'CM योगी कितनी भी गालियां दें, मुझे फर्क नहीं पड़ता', गिद्ध और सुअर वाले बयान पर ममता बनर्जी का पलटवार
होली से पहले महाराष्ट्र के सरकारी कर्मचारियों के लिए गुडन्यूज़, महंगाई भत्ते में हुआ इजाफा
महाराष्ट्र के सरकारी कर्मचारियों के लिए गुडन्यूज़, सरकार ने 12 फीसदी बढ़ाया DA
नेटफ्लिक्स के साथ वासु भगनानी का झगड़ा खत्म, मोटी रकम लेकर सेटल किया केस
नेटफ्लिक्स के साथ वासु भगनानी का झगड़ा खत्म, मोटी रकम लेकर सेटल किया केस
बारिश के कारण 3 बार ICC टूर्नामेंट से बाहर हो चुकी है दक्षिण अफ्रीका, जानें कब-कब हुआ ऐसा
बारिश के कारण 3 बार ICC टूर्नामेंट से बाहर हो चुकी है दक्षिण अफ्रीका, जानें कब-कब हुआ ऐसा
Advertisement
ABP Premium

वीडियोज

Bihar Politics: निशांत के बयान की टाइमिंग आखिर क्या कहती है? | Nitish Kumar | Bihar Election 202524 Ghante 24 Reporter: देश- दुनिया की बड़ी खबरें | Bihar Politics | Delhi CAG Report | MahashivratriJanhit with Chitra Tripathi: Mahakumbh का समापन...कौन गिद्ध-कौन रावण? | Yogi | Akhilesh Yadav | ABPBharat Ki Baat: अखिलेश-योगी के बीच 'गिद्ध युद्ध'! | CM Yogi | Akhilesh Yadav | Mahakumbh 2025

फोटो गैलरी

पर्सनल कार्नर

टॉप आर्टिकल्स
टॉप रील्स
'CM योगी कितनी भी गालियां दें, मुझे फर्क नहीं पड़ता', गिद्ध और सुअर वाले बयान पर ममता बनर्जी का पलटवार
'CM योगी कितनी भी गालियां दें, मुझे फर्क नहीं पड़ता', गिद्ध और सुअर वाले बयान पर ममता बनर्जी का पलटवार
होली से पहले महाराष्ट्र के सरकारी कर्मचारियों के लिए गुडन्यूज़, महंगाई भत्ते में हुआ इजाफा
महाराष्ट्र के सरकारी कर्मचारियों के लिए गुडन्यूज़, सरकार ने 12 फीसदी बढ़ाया DA
नेटफ्लिक्स के साथ वासु भगनानी का झगड़ा खत्म, मोटी रकम लेकर सेटल किया केस
नेटफ्लिक्स के साथ वासु भगनानी का झगड़ा खत्म, मोटी रकम लेकर सेटल किया केस
बारिश के कारण 3 बार ICC टूर्नामेंट से बाहर हो चुकी है दक्षिण अफ्रीका, जानें कब-कब हुआ ऐसा
बारिश के कारण 3 बार ICC टूर्नामेंट से बाहर हो चुकी है दक्षिण अफ्रीका, जानें कब-कब हुआ ऐसा
Jobs 2025: सरकारी नौकरी का बढ़िया मौका, JSA के पदों पर निकली भर्ती, जानें कौन कर सकता है अप्लाई
सरकारी नौकरी का बढ़िया मौका, JSA के पदों पर निकली भर्ती, जानें कौन कर सकता है अप्लाई
AAP विधायक अमानतुल्लाह खान को कोर्ट से बड़ी राहत, पुलिस पर हमले के मामले में मिली जमानत
AAP विधायक अमानतुल्लाह खान को कोर्ट से बड़ी राहत, पुलिस पर हमले के मामले में मिली जमानत
गुजरात निकाय चुनाव में मुस्लिमों ने BJP को वोट देकर पक्की की पार्टी की जीत! आंकड़े दे रहे गवाही
गुजरात निकाय चुनाव में मुस्लिमों ने BJP को वोट देकर पक्की की पार्टी की जीत! आंकड़े दे रहे गवाही
Mahashivratri Puja 2025: शिव जी को पहले क्या चढ़ाना चाहिए?
शिव जी को पहले क्या चढ़ाना चाहिए?
Embed widget