Farooq Abdullah On Wrestlers Protest: दिल्ली के जंतर-मंतर पर भारतीय कुश्ती महासंघ (WFI) के अध्यक्ष बृजभूषण शरण सिंह के खिलाफ धरना प्रदर्शन कर रहे पहलवानों का जम्मू-कश्मीर के पूर्व मुख्यमंत्री और नेशनल कांफ्रेस के मुखिया फारूक अब्दुल्ला ने भी समर्थन किया है और उनकी सराहना की है. उन्होंने कहा है कि उनके अंदर हिम्मत है जो ये लड़ाई लड़ रहे हैं.
समाचार एजेंसी पीटीआई के मुताबिक, सोमवार (30 अप्रैल) को प्रेस कॉन्फ्रेंस में फारूक अब्दुल्ला ने कहा, “एकता में शक्ति होती है और ये किसी भी सरकार को हिला सकती है. पहलवान जंतर मंतर पर (विरोध में) बैठे हुए हैं क्योंकि उनका यौन शोषण किया गया. वे मेरी और आपकी बेटियां हैं जो हिम्मत के साथ आईं और किसी ने उनकी बात नहीं सुनी, फिर भी उन्होंने अपने सम्मान के लिए लड़ने का संकल्प लिया.”
‘हमने बंटवारे के वक्त भारत को चुना’
इसके साथ ही उन्होंने अपनी पार्टी कार्यकर्ताओं को भी संबोधित किया और पहलवानों की एकजुटता का उदाहरण देते हुए कहा, “हमें बिना किसी डर के एकजुट होकर रहना है. देश को कमजोर नहीं मजबूत करना है. हमने कभी पाकिस्तान का समर्थन नहीं किया, लेकिन हमारी ओर भी उंगलियां उठ रही हैं. हमने बंटवारे के वक्त पाकिस्तान को नहीं भारत को चुना. नेशनल कांफ्रेंस के संस्थापक शेख मोहम्मद अब्दुल्ला और पार्टी ने धर्मनिरपेक्षता की वजह से भारत को प्राथमिकता दी. इसको मजबूत करने के लिए आगे काम करना होगा.”
वहीं, मोदी सरकार पर निशाना साधते हुए उन्होंने कहा, “हमने पहले कभी भी ऐसी स्थिति नहीं देखी जहां पर लोग सच बोलने या सरकार के खिलाफ बोलने से डरते हों. मैंने ब्रिटिश या डोगरा शासन के दौरान भी इस तरह का डर नहीं देखा था.”
दरअसल, फारूक अब्दुल्ला विश्व श्रमिक दिवस पर पार्टी कार्यालय पर एक कार्यक्रम में पहुंचे थे जहां पर उन्होंने कार्यकर्ताओं को संबोधित भी किया और प्रेस कांफ्रेंस भी रखी थी.
ये भी पढ़ें: Wrestlers Protest: 'जो ताकतें शाहीन बाग में थी, वही...', पहलवानों के प्रदर्शन पर बोले WFI चीफ बृजभूषण सिंह