Wrestlers Protest: भारतीय कुश्ती महासंघ के अध्यक्ष बृजभूषण शरण सिंह के खिलाफ यौन उत्पीड़न के आरोपों को लेकर पहलवानों का आंदोलन जारी है. जंतर मंतर पर पहलवानों के धरने का रविवार (30 अप्रैल) को 8वां दिन है. इस बीच कांग्रेस ने सुपरस्टार अमिताभ बच्चन से पहलवानों के मुद्दे पर समर्थन मांगा है. कांग्रेस नेता सलमान अनीस सोज ने अमिताभ बच्चन और दूसरे सुपर स्टार्स से पहलवानों का समर्थन करने की अपील की.


कांग्रेस नेता ट्वीट कर लिखा, "प्रिय अमिताभ बच्चन, न्याय की मांग कर रही महिला पहलवानों के बारे में आपको जरूर पता होना चाहिए. वे देश की सबसे प्रभावशाली आवाजों से समर्थन का अधिकार रखती हैं. आपका टी 4633 उनकी आवाज उठाने में मदद कर सकता है. वे आपसे और दूसरे सुपरस्टार्स से समर्थन की योग्यता रखती हैं. प्लीज, अपनी आवाज उठाइए."


धरने का 8वां दिन


बृजभूषण सिंह के खिलाफ कार्रवाई की मांग को लेकर जंतर मंतर पर पहलवानों का धरना रविवार को आठवें दिन भी जारी है. शनिवार शाम को दिल्ली के मुख्यमंत्री और आम आदमी पार्टी नेता अरविंद केजरीवाल पहलवानों से मिलने पहुंचे थे. इस दौरान उन्होंने पहलवानों का समर्थन करते हुए सभी से ऐसा करने की अपील की थी. पहलवानों के मंच से बोलते हुए दिल्ली सीएम ने कहा था कि चाहे वे कांग्रेस, बीजेपी, आम आदमी पार्टी या किसी भी पार्टी का हो, अगर आप भारत से प्यार करते हैं, छुट्टी लेकर यहां आओ. इनका साथ दो. ये अपने लिए नहीं लड़ रहे. 


बृजभूषण सिंह के खिलाफ बोलते हुए उन्होंने कहा, जो आदमी इतना ताकतवर है कि उसके खिलाफ एक एफआईआर दर्ज कराने के लिए 7 दिन लग गए और सुप्रीम कोर्ट को लगना पड़ा. अगर ये बच्चे संघर्ष न करते तो लड़कियों के साथ गलत होता रहता. 


बृजभूषण के खिलाफ एफआईआर


कुश्ती महासंघ के अध्यक्ष के खिलाफ दिल्ली पुलिस ने शुक्रवार को यौन शोषण मामले में दो एफआईआर दर्ज हो चुकी है. सुप्रीम कोर्ट में सुनवाई के बाद दिल्ली पुलिस ने कनाट प्लेस थाने में बीजेपी सांसद के खिलाफ मामला दर्ज किया. इसमें एक मामला नाबालिग महिला पहलवान से यौन शोषण का है, जिस पर बृजभूषण सिंह के खिलाफ यौन अपराधों से बाल संरक्षण अधिनियम (पॉक्सो एक्ट) लगाया गया है. 


यह भी पढ़ें


Wrestlers Protest: 'देश सुप्रीम कोर्ट से चलेगा, जंतर मंतर से नहीं', FIR दर्ज होने के बाद बोले बृजभूषण शरण सिंह