Wrestlers Protest: ‘आंदोलन अभी खत्म नहीं हुआ’, पहलवानों के प्रदर्शन को लेकर अफवाहों का दौर, सामने आए रेसलर्स के बयान
Wrestlers Protest Live: पिछले एक महीने से ज्यादा समय से दिल्ली के जंतर मंतर पर चल रहे पहलवानों के प्रदर्शन को लेकर नया अपडेट सामने आया है. खिलाड़ियों ने प्रदर्शन खत्म होने को अफवाह बताया है.
![Wrestlers Protest: ‘आंदोलन अभी खत्म नहीं हुआ’, पहलवानों के प्रदर्शन को लेकर अफवाहों का दौर, सामने आए रेसलर्स के बयान Wrestlers Protest Jantar Mantar Delhi Fight will continue as rumours After Bajarang Punia and Sakshi Malik Job Joining Wrestlers Protest: ‘आंदोलन अभी खत्म नहीं हुआ’, पहलवानों के प्रदर्शन को लेकर अफवाहों का दौर, सामने आए रेसलर्स के बयान](https://feeds.abplive.com/onecms/images/uploaded-images/2023/06/05/c7c0a507161189f5d8f81a15f0aecd0c1685961184665426_original.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=1200&height=675)
Wrestlers Protest News: भारतीय कुश्ती महासंघ के निवर्तमान अध्यक्ष और बीजेपी सांसद बृजभूषण शरण सिंह के खिलाफ प्रदर्शन कर रहे पहलवानों के आंदोलन को लेकर अफवाहों का बाजार गर्म है. दरअसल, प्रोटेस्ट में शामिल पहलवान साक्षी मलिक और बजरंग पुनिया को लेकर खबर चली की इन लोगों ने अपने रेलवे की नौकरी ज्वाइन कर ली. इसके बाद कहा जाने लगा कि आंदोलन खत्म होने की कगार पर है.
मामले को लेकर साक्षी मलिक और बजरंग पुनिया का बयान भी सामने आया है. दोनों रेसलर्स ने ट्वीट करके कहा है कि आंदोलन खत्म होने की खबरें सरासर गलत हैं. ये आंदोलन खत्म नहीं हुआ है. पहलवान साक्षी मलिक और बजरंग पुनिया को लेकर समाचार एजेंसी एएनआई ने सोमवार (5 जून) को बताया की कि उन्होंने भारतीय रेलवे की अपनी नौकरी फिर से ज्वाइन कर ली है.
इस खबर के सामने आने के बाद दावा किया जाने लगा कि साक्षी मलिक ने पहलवानों के धरना-प्रदर्शन से खुद को अलग कर लिया है.
क्या कहा बजरंग पुनिया ने?
इस खबर को लेकर पहलवान पुनिया ने ट्वीट करके कहा, “आंदोलन वापस लेने की खबरें कोरी अफवाह हैं. ये खबरें हमें नुकसान पहुंचाने के लिए फैलाई जा रही हैं. हम न पीछे हटे हैं और न ही हमने आंदोलन वापस लिया है. महिला पहलवानों की एफआईआर उठाने की खबर भी झूठी है. इंसाफ मिलने तक लड़ाई जारी रहेगी.”
आंदोलन वापस लेने की खबरें कोरी अफ़वाह हैं. ये खबरें हमें नुक़सान पहुँचाने के लिए फैलाई जा रही हैं.
— Bajrang Punia 🇮🇳 (@BajrangPunia) June 5, 2023
हम न पीछे हटे हैं और न ही हमने आंदोलन वापस लिया है. महिला पहलवानों की एफ़आईआर उठाने की खबर भी झूठी है.
इंसाफ़ मिलने तक लड़ाई जारी रहेगी 🙏🏼 #WrestlerProtest pic.twitter.com/utShj583VZ
क्या कहा साक्षी मलिक ने?
वहीं पहलवान साक्षी मलिक ने ट्विट करते हुए कहा, “ये खबर बिलकुल गलत है. इंसाफ की लड़ाई में ना हम में से कोई पीछे हटा है, ना हटेगा. सत्याग्रह के साथ-साथ रेलवे में अपनी जिम्मेदारी को साथ निभा रही हूं. इंसाफ मिलने तक हमारी लड़ाई जारी है. कृपया कोई गलत खबर ना चलाई जाए.”
गृह मंत्री अमित शाह मिलने पर साक्षी मलिक
साक्षी मलिक ने सोमवार (5 जून) को कहा, "हमने केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह से मुलाकात की, यह एक सामान्य बातचीत थी, हमारी केवल एक ही मांग है और वह है उन्हें (बृजभूषण सिंह) गिरफ्तार करें."
‘नाबालिग की एफआईआर वापस लेने की खबर भी गलत’
इसके साथ ही साक्षी ने ये भी साफ तौर पर कहा है, “मैं विरोध से पीछे नहीं हटी हूं, रेलवे में ओएसडी के रूप में मैंने अपना काम फिर से शुरू कर दिया है. मैं स्पष्ट करना चाहती हूं कि जब तक हमें न्याय नहीं मिल जाता तब तक हम विरोध करते रहेंगे. हम पीछे नहीं हटेंगे. उसने (नाबालिग लड़की) कोई प्राथमिकी वापस नहीं ली है, यह सब फर्जी है.”
ये भी पढ़ें: Wrestlers Protest: नाबालिग पीड़िता के बयान वापस लेने से बृजभूषण सिंह को कितनी बड़ी राहत, लीगल एक्सपर्ट ने दिया जवाब
![IOI](https://cdn.abplive.com/images/IOA-countdown.png)
ट्रेंडिंग न्यूज
टॉप हेडलाइंस
![ABP Premium](https://cdn.abplive.com/imagebank/metaverse-mid.png)
![शिवाजी सरकार](https://feeds.abplive.com/onecms/images/author/5635d32963c9cc7c53a3f715fa284487.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=70)