Wrestlers Protest: जंतर-मंतर पर मिडनाइट बवाल, पुलिस संग धक्कामुक्की में 2 खिलाड़ियों को आई चोटें | बड़ी बातें
Wrestlers Protest: जंतर-मंतर पर बुधवार देर रात खिलाडियों और पुलिस के बीच नोंकझोंक हुई. पहलवानों ने कहा है कि दो खिलाड़ियों को चोट आई है.
Wrestlers Protest: दिल्ली के जंतर-मंतर पर प्रदर्शन कर रहे पहलवानों और दिल्ली पुलिस के बीच बुधवार (3 मई) की रात करीब 11 बजे धक्का-मुक्की हो गई. प्रदर्शन कर रहे खिलाड़ियों का आरोप है पुलिस ने उन पर हमला किया और अभद्र भाषा का इस्तेमाल किया. पहलवानों का आरोप है कि उन्होंने बारिश की वजह से सोने के लिए बेड मंगवाए थे, जिसे पुलिस ने लाने से रोक दिया. इस बीच प्रदर्शन कर रहे बजरंग पुनिया की ओर से गृहमंत्री को अपनी चार मांगों को लेकर चिठ्ठी लिखी गई है.
मालवीय नगर से आम आदमी पार्टी के विधायक सोमनाथ भारती को धरना स्थल से हिरासत में ले लिया गया. दिल्ली पुलिस ने कहा कि भारती बिना इजाजत फोल्डिंग बेड लेकर इलाके में पहुंचे थे. दूसरी ओर, पहलवान गीता फोगाट ने आरोप लगाया है कि पुलिस के साथ झड़प में उनके भाई घायल हो गए.
संगीता फोगाट के भाई को चोट
संगीता फोगाट ने ट्वीट कर लिखा कि पुलिस द्वारा पहलवानों पर हमला, जिसमें मेरे छोटे भाई दुष्यंत फोगाट का सिर फोड़ दिया गया है और एक अन्य पहलवान को भी चोट आई है. ये बहुत ही शर्मनाक है.
सोमनाथ भारती के बेड लेकर आने का पहलवानों ने खंडन किया है. पहलवान सोमवीर का कहना है कि बेड हमने खुद मंगाया था. हम सोमनाथ भारती को नहीं जानते.
दीपेंद्र हुड्डा को पुलिस ने हिरासत में लिया
कांग्रेस सांसद दीपेंद्र हुड्डा ने देर रात कहा कि वह खिलाड़ियों से मिलने जंतर-मंतर पहुंचे थे लेकिन पुलिस ने उन्हें हिरासत में ले लिया है. उन्होंने एक वीडियो ट्वीट करते हुए लिखा, अभी जब मैं जंतर-मंतर पर खिलाड़ी बेटियों का हाल-चाल लेने पहुंचा तो धरने के बाहर दिल्ली पुलिस ने मुझे हिरासत में लिया और अब वसंत विहार पुलिस चौकी ले आए.
वीडियो में वो कहते दिखाई दे रहे हैं कि केवल 5 मिनट के लिए मैं अकेला अपनी बेटियों से मिलकर उनको हौसला देकर, उनका हाल-चाल पूछकर, एक बार फिर सबसे शांतिप्रिय रहने की अपील कहकर वापस आऊंगा.
कांग्रेस ने बोला हमला
कांग्रेस ने ट्वीट कर लिखा, ये हमारे देश की बेटियां हैं, जिन्होंने देश का मान रखा. हमें कई मेडल लाकर दिए. आज इनके साथ गृह मंत्री अमित शाह की पुलिस बदसलूकी कर रही है. इनका गुनाह बस इतना है कि ये शोषण के खिलाफ आवाज़ उठा रही हैं.
एक अन्य ट्वीट में कांग्रेस ने कहा, देश की बेटियों के साथ दिल्ली पुलिस के अत्याचार की जानकारी होते ही कांग्रेस सांसद दीपेंद्र हुड्डा जी मौके पर पहुंचे. तानाशाह की पुलिस ने उन्हें हिरासत में रखा है. देश की बेटियों के साथ कांग्रेस मज़बूती से खड़ी है. साफ संदेश है- डरो मत, हम साथ हैं.
बजरंग पुनिया ने गृहमंत्री को लिखी चिठ्ठी
रात में हुए घटनाक्रम के बाद बजरंग पुनिया, साक्षी मलिक और विनेश फोगाट ने केंद्रीय गृहमंत्री अमित शाह को चिठ्ठी लिखी है. खिलाड़ियों ने पत्र में कहा है कि हम ओलंपियन 11 दिनों से अपनी मांगों को लेकर शांतिपूर्ण प्रदर्शन कर रहे हैं. 3 मई की रात लगभग 11 बजे जब हम अपने रात्रि विश्राम की व्यवस्था कर रहे थे तो दिल्ली पुलिस के एसीपी धर्मेंद्र ने 100 पुलिस वालों के साथ हम हमला कर दिया, जिसमें दुष्यंत फोगाट और राहुल यादव के सिर फोड़े गए.
चिठ्ठी में कहा गया है कि पुलिस ने विनेश फोगाट को गालियां दीं जबकि साक्षी मलिक और संगीता फोगाट को पुरुष अधिकारियों ने धक्के मारे.
खिलाड़ियों ने गृह मंत्री से चार मांगे की हैं
1- घटना के जिम्मेदार अधिकारियों पर तत्काल कठोर कार्रवाई की जाए
2- धरनास्थल पर हमारी न्यूनतम जरूरत की चीजें, जैसे वाटरप्रूफ टेंट. मजबूत स्टेज, पलंग, साउंड सिस्टम, गद्दे और प्रैक्टिस के लिए कुश्ती मैट और जिम का सामान लाने की अनुमति दी जाए.
3- अलग-अलग जगहों से हिरासत में लिए गए हमारे सभी साथियों को तुरंत किया जाए.
4- सरकार के उच्च अधिकारियों से हमारी मांगों के संबंध में शीघ्र वार्ता कराई जाए.
यह भी पढ़ें
'डरो मत हम साथ हैं', पहलवानों -पुलिस की धक्कामुक्की पर कांग्रेस बोली-मोदी जी अन्याय क्यों कर रहे हैं