Wrestlers Protest: महिला पहलवानों के बयान दर्ज होने शुरू, अब बृजभूषण की बारी, जल्द बुला सकती है दिल्ली पुलिस
Wrestlers Record Statements: महिला पहलवानों की शिकायत पर बृजभूषण शरण के खिलाफ यौन शोषण का केस दर्ज हुआ है. उनके खिलाफ पॉक्सो एक्ट भी लगाया गया है.
Wrestlesr Protest: यौन शोषण के आरोपों को लेकर दिल्ली पुलिस ने शिकायतकर्ता पहलवानों के बयान दर्ज करना शुरू कर दिए हैं. जंतर मंतर पर बैठे पहलवानों से जुड़े सूत्रों के मुताबिक रविवार (30 अप्रैल) को एक महिला पहलवान ने दिल्ली पुलिस के सामने अपना बयान दर्ज करवाया. अब दिल्ली पुलिस जल्द ही यौन शोषण मामले के आरोपी कुश्ती महासंघ के अध्यक्ष बृजभूषण शरण सिंह को जांच के लिए बुला सकती है.
सूत्रों के अनुसार, दिल्ली पुलिस के अधिकारी पहलवानों के संपर्क में हैं. पहलवानों के बयान के बाद दिल्ली पुलिस सवालों की एक लिस्ट तैयार करेगी, जिसका जवाब बृजभूषण शरण सिंह देना होगा. दिल्ली पुलिस ने 7 महिला पहलवानों की शिकायत पर बृजभूषण के खिलाफ कनॉट प्लेस थाने में दो मुकदमा दर्ज किया है. शिकायतकर्ताओं में एक नाबालिग पहलवान भी है, जिसके चलते सिंह के खिलाफ पॉक्सो एक्ट भी लगाया गया है.
एक पहलवान ने दर्ज करवाया बयान
सूत्रों के मुताबिक रविवार को एक महिला पहलवान ने आईपीसी की धारा 161 के तहत दिल्ली पुलिस के सामने अपना बयान दर्ज करवाया है. सूत्र इस बात की ओर भी इशारा कर रहे हैं कि आज सोमवार को नाबालिग पहलवान पहले पुलिस के सामने 161 का बयान दर्ज करवा सकती है. दोपहर बाद 164 का बयान भी दर्ज करवाया जा सकता है. 164 का बयान मजिस्ट्रेट के सामने दर्ज होता है, जिसकी कानूनी मान्यता भी होती है.
सुप्रीम कोर्ट में जाने के बाद दर्ज हुई एफआईआर
कुश्ती महासंघ के अध्यक्ष बृजभूषण शरण सिंह के खिलाफ एफआईआर दर्ज कराने के लिए पहलवानों को सुप्रीम कोर्ट जाना पड़ा था. सुप्रीम कोर्ट से सवाल उठने के बाद दिल्ली पुलिस ने बीते शुक्रवार (28 अप्रैल) को सिंह के खिलाफ केस दर्ज किया था. इसमें एक शिकायत नाबालिग पहलवान की है जबकि दूसरा केस बालिग पहलवानों की शिकायत पर दिया गया है.
दोनों शिकायत में दी गई पूरे सीक्वेंस को मिलाकर दिल्ली पुलिस जांच कर रही है. पुलिस इससे जुड़े हर एक टेक्निकल और नॉन टेक्निकल एविडेंस के साथ बारीकी से जांच करेगी.
यह भी पढ़ें