Wrestlers Protest: 'हम मेडल वापस कर देंगे' मिडनाइट बवाल के बाद पहलवानों की पहली प्रेस कॉन्फ्रेंस, कहा- हमारी लड़ाई सरकार से नहीं
Wrestlers Protest: पहलवानों ने कहा कि उनकी लड़ाई सरकार या विपक्ष से नहीं है, उनकी लड़ाई बृजभूषण शरण सिंह से है. इसके साथ ही उन्होंने मेडल वापस करने की बात भी कही.
![Wrestlers Protest: 'हम मेडल वापस कर देंगे' मिडनाइट बवाल के बाद पहलवानों की पहली प्रेस कॉन्फ्रेंस, कहा- हमारी लड़ाई सरकार से नहीं wrestlers protest jantar mantar delhi press conference bajrang punia vinesh phogat manhandled Wrestlers Protest: 'हम मेडल वापस कर देंगे' मिडनाइट बवाल के बाद पहलवानों की पहली प्रेस कॉन्फ्रेंस, कहा- हमारी लड़ाई सरकार से नहीं](https://feeds.abplive.com/onecms/images/uploaded-images/2023/05/04/9d9dd862fbbeb7e486c4502ca0a670e41683177626116637_original.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=1200&height=675)
Wrestlers Protest: जंतर मंतर पर बुधवार देर रात हुए बवाल के बाद गुरुवार (4 मई) को पहलवानों ने सुबह प्रेस कॉन्फ्रेंस की. पहलवानों ने कहा कि उनकी लड़ाई सरकार या विपक्ष से नहीं है, उनकी लड़ाई बृजभूषण शरण सिंह से है. प्रेस कॉन्फ्रेंस के दौरान पहलवानों के साथ दिल्ली महिला आयोग की अध्यक्ष स्वाति मालीवाल भी मौजूद हैं.
प्रेस कॉन्फ्रेंस के दौरान बजरंग पुनिया ने कहा कि अगर खिलाड़ियों की सुनवाई नहीं हो सकती है और उन्हें न्याय नहीं मिल सकता है तो ऐसे में उनके मेडल और पुरस्कार सरकार वापस ले ले. पुनिया ने कहा कि हम सरकार को अपना मेडल वापस कर देंगे. ऐसे मेडल का हम क्या करेंगे.
आंदोलन को जानबूझकर राजनीतिक रूप देने की कोशिश- पुनिया
पुनिया ने कहा कि इस आंदोलन को जानबूझकर राजनीति से जोड़ने की कोशिश की जा रही है. हमारा आंदोलन न्याय के लिए हैं और इसमें सभी का समर्थन मिल रहा है. पुनिया ने कहा कि हमारे पास तो कल पीटी उषा भी आई थीं.
पुनिया ने कहा कि पुलिस उनके ही इशारे पर काम कर रही हैं. जब से एफआईआर दर्ज हुई हैं, तब से ही हम लोगों को गाली दी जा रही है. इसे राजनीतिक और जाति से जोड़कर हमें कमजोर करने की कोशिश की जा रही है.
फोगाट ने लगाया गाली देने का आरोप
विनेश फोगाट ने कहा, मुझे गाली दी गई, पुलिस का व्यवहार आक्रमण वाला था. हमने बेड मंगवाया था, रात में ही पुलिस को शिकायत दे दी है. पुलिस वाला ड्रिंक कर रहा था. पुलिस वाला नशे में था. विनेश ने भी कहा कि वह अपना मेडल वापस करने को तैयार हैं. विनेश ने यह भी कहा कि वह मेडल के साथ जान भी दे देंगी.
पैरों तले रौंदे जा रहे- विनेश
विनेश फोगाट ने कहा, इतनी बेइज्जती कर दी. कुछ भी नहीं छोड़ा. मान-सम्मान की लड़ाई लड़ने आए थे और यहां पैरों तले रौंदे जा रहे हैं. यहां हमें मां-बहन की गालियां दी जा रही हैं.
यह भी पढ़ें
ट्रेंडिंग न्यूज
टॉप हेडलाइंस
![ABP Premium](https://cdn.abplive.com/imagebank/metaverse-mid.png)
![रुमान हाशमी, वरिष्ठ पत्रकार](https://feeds.abplive.com/onecms/images/author/e4a9eaf90f4980de05631c081223bb0f.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=70)