Wrestlers Protest: देश की राजधानी दिल्ली में इन दिनों देश के पहलवान भारतीय कुश्ती संघ के अध्यक्ष बृज भूषण शरण सिंह के खिलाफ आंदोलन कर रहे हैं. उनका आरोप है कि सरकार उनकी बात नहीं सुन रही है और सिंह ने महिला पहलवानों का यौन शोषण किया है और शिकायत के बावजूद उन पर कोई कार्यवाई नहीं की गई है. अब उनके समर्थन में किसान नेता राकेश टिकैत भी उतर आए हैं.
राकेश टिकैत ने खिलाड़ियों के समर्थन में ट्वीट करते हुए लिखा, देश के लिए मेडल जीतकर पूरे देश का सिर गर्व से ऊंचा करने वाले पहलवानों के साथ पूरा देश खड़ा है. आज के दौर में जो मुस्कुराता है जरूरत पड़ने पर वही दूसरों के काम आता है. जो बिना डरे सच को बताता है वह भी एक बड़ा पहलवान है.
क्या है पूरा मामला?
बृज भूषण सिंह शरण सिंह के ऊपर सात महिला पहलवानों ने कथित तौर पर यौन दुराचार का मामला दर्ज किया है. पहलवानों का कहना है कि उनकी शिकायत के बावजूद कमिटी उनकी बातों को नहीं सुन रही है. जिस वजह से उनको धरने पर बैठना पड़ा है. इस मामले पर उन्होंने सुप्रीम कोर्ट में भी याचिका दायर की है.
सुप्रीम कोर्ट ने मामले को सुनते हुए दिल्ली पुलिस से रिपोर्ट मांगी है. दिल्ली पुलिस ने बुधवार (26 अप्रैल) को कहा कि भारतीय कुश्ती महासंघ (डब्ल्यूएफआई) के अध्यक्ष बृजभूषण शरण सिंह के खिलाफ यौन उत्पीड़न के आरोपों पर प्राथमिकी दर्ज करने से पहले प्रारंभिक जांच की जरूरत है. इस पर सुप्रीम कोर्ट ने आज सुनवाई की बात कही है.
वहीं बुधवार को केंद्र सरकार की तरफ से पेश हुए वकील तुषार मेहता ने कहा, अगर अदालत चाहे तो दिल्ली पुलिस इस मामले में सीधे भी एफआईआर दर्ज करने का आदेश दे सकती है सरकार को इससे कोई भी परेशानी नहीं है.