Wrestlers Protest: चौबीसी सर्व खाप पंचायत के प्रधान मेहर सिंह नंबरदार के बुलावे पर हरियाणा, यूपी और राजस्थान के खाप प्रतिनिधि रविवार (21 मई) को मेहम के ऐतिहासिक चौबीसी चबूतरा पर पहुंचेंगे. इनकी संख्या लगभग 1500 तक हो सकती है. दिन में 11 बजे जंतर-मंतर पर धरना दे रहे पहलवानों के समर्थन में यहां पर बड़ी बैठक होने वाली है.
बैठक में जो भी खाप प्रतिनिधि पहुंचेंगे, उनमें से चुनकर एक कमेटी बनाई जाएगी. कमेटी कम से कम 31 लोगों की होगी और यह जो भी फैसला लेगी वह सभी के लिए मान्य होगा. जंतर-मंतर पर प्रदर्शन कर रहे पहलवानों को भी ये फैसला मान्य होगा.
खाप नेताओं का पहुंचना जारी
यूपी राजस्थान और हरियाणा से खाप प्रतिनिधियों का यहां पहुंचना जारी है. अखिल भारतीय पूनिया महापंचायत, राजस्थान के प्रदेश अध्यक्ष ने कहा कि जंतर-मंतर पर बैठे पहलवानों को लेकर आज फैसला होना है. उन्होंने कहा कि रेसलर जंतर मंतर पर बैठे हैं लेकिन मोदी सरकार ने एक शब्द भी नहीं बोला है.
पूनिया महापंचायत के प्रवक्ता अजय बागी ने कहा ये सफेद पगड़ियां हैं. हमें सदियों से इस खाप पर भरोसा है. फैसला होगा जो होगा देशहित में होगा. 15 साल की तपस्या लगती है, एक पहलवान बनाने में हमारा खान-पान नीलाम हो जाता है.
पीएम की चुप्पी पर उठाया सवाल
प्रधानमंत्री मोदी की चुप्पी पर हमला बोलते हुए बागी ने कहा, मोदी जी आपको हमारी बेटियां जहर लगने लगी क्या. आपने पानीपत में ही बोला था कि बेटी बचाओ बेटी पढ़ाओ. अब क्यों ऐसा कर रहे हैं.
यह भी पढ़ें
अमित शाह से सिंधिया तक... किसी भी केंद्रीय मंत्री के ट्विटर बॉयो में बीजेपी का जिक्र नहीं, क्यों?