(Source: ECI/ABP News/ABP Majha)
Wrestlers Protest: पहलवानों ने जंतर-मंतर पर टांगी बृजभूषण के खिलाफ केस की लिस्ट, गुंडा से लेकर आर्म्स एक्ट तक, कुल 38 मामले
Wrestlers Protest: बृजभूषण शरण सिंह के खिलाफ लगाए गए पोस्टर में कुश्ती संघ के अध्यक्ष पर दर्ज 38 मामलों का जिक्र है. पहलवानों का आरोप है कि दिल्ली पुलिस ने मामले में अब तक FIR दर्ज नहीं की है.
Wrestlers Protest Update: भारतीय कुश्ती महासंघ के अध्यक्ष बृजभूषण शरण सिंह के खिलाफ जंतर-मंतर पर पहलवानों का धरना जारी है. अब पहलवानों ने धरना स्थल पर बृजभूषण के आपराधिक इतिहास का पोस्टर लगा दिया है. इसमें उन्होंने उनके ऊपर लगे 38 मामलों का जिक्र किया है. इसमें गुंडा एक्ट, आर्म्स एक्ट, गैंगस्टर एक्ट और तमाम अलग-अलग धाराएं शामिल हैं. इसके अलावा किस थाने पर कौन सा मुकदमा दर्ज हुआ है यह भी इसमें लिखा हुआ है.
पहलवानों ने भारतीय कुश्ती महासंघ के प्रमुख और बीजेपी सांसद बृजभूषण शरण सिंह के खिलाफ मामला दर्ज करने के उनके अनुरोध पर तत्काल सुनवाई के लिए सुप्रीम कोर्ट का रुख किया था. सुप्रीम कोर्ट ने पहलवानों के अनुरोध पर दिल्ली पुलिस को नोटिस जारी कर आरोप लगाया था कि उनके आरोपों पर कोई मामला दर्ज नहीं किया गया है. अंतर्राष्ट्रीय खेलों में भारत का प्रतिनिधित्व करने वाले पहलवानों ने यौन उत्पीड़न के बारे में याचिका में गंभीर आरोप लगाए हैं.
बृज भूषण सिंह कर रहे सभी आरोपों से इनकार
दिल्ली के जंतर-मंतर पर प्रदर्शन कर रहे पहलवानों ने दावा किया है कि मामले में मामला दर्ज होने तक वे वहीं रहेंगे. इनमें साक्षी मलिक, विनेश फोगट और बजरंग पुनिया जैसे स्टार पहलवान शामिल हैं. वहीं, दूसरी तरफ बृज भूषण सिंह ने सभी आरोपों से इनकार करते हुए खुद को निर्दोष साबित करने की बात कही थी. उन्होंने गुरुवार को एक वीडियो जारी कर कहा था कि वह उस दिन मौत को गले लगाना चाहेंगे जिस दिन वे खुद को असहाय महसूस करेंगे.
प्रदर्शनकारी पहलवानों ने अपनी पार्टी के सांसद पर लगे आरोपों पर चर्चा के लिए प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी से भी समय मांगा है. साक्षी मलिक ने हाल ही में मीडिया से बातचीत में पीएम के रेडियो कार्यक्रम का जिक्र करते हुए कहा कि पीएम मोदी सर 'बेटी बचाओ' और 'बेटी पढ़ाओ' के बारे में बात करते हैं और सभी के 'मन की बात' सुनते हैं. क्या वह हमारे 'मन की बात' नहीं सुन सकते?
ये भी पढ़ें: