Wrestlers Protest: अब पहलवान करेंगे महापंचायत, बजरंग पुनिया तय करेंगे तारीख
Wrestlers Mahapanchayat: बंजरग पूनिया ने सोनीपत पंचायत में अगली महापंचायत के बारे में एलान किया और कहा कि तीन से चार दिन में इसके बारे में सभी को जानकारी दे दी जाएगी.
Wrestlers Protest: बीजेपी सांसद बृजभूषण शरण सिंह के खिलाफ पहलवानों का विद्रोह बढ़ता ही जा रहा है. पहलवान किसी भी हालत में पीछे हटने के लिए तैयार नहीं हैं. यही वजह है कि शनिवार को साक्षी मलिक, विनेश फोगाट और बजरंग पूनिया ने गृह मंत्री अमित शाह से मुलाकात की. इसके बाद अमित शाह ने उन्हें जांच का आश्वासन दिया है. वहीं अब पहलवानों ने महापंचायत करने का फैसला किया है.
रविवार 4 जून को बजरंग पूनिया सोनीपत स्थित मुंडलाना पंचायत में पहुंचे और वहां उन्होंने ऐलान किया कि अभी कोई फैसला नहीं लिया जाए. उन्होंने कहा कि जल्द ही सभी संगठनों को एक मंच पर बुलाकर बड़ी पंचायत बुलाई जाएगी, जिसमें सभी खाप पंचायतें भी शामिल होंगी.
तीन से चार दिन में लिया जाएगा फैसला
बजरंग पूनिया ने कहा कि इस महापंचायत को लेकर तीन से चार दिन में फैसला लिया जाएगा. इसके साथ ही सभी को पंचायत के स्थान और समय के बारे में भी सूचित कर दिया जाएगा. इस पंचायत के समर्थन में आरएलडी के अध्यक्ष जयंत चौधरी और जम्मू-कश्मीर के पूर्व राज्यपाल सत्यपाल मलिक भी पहुंचे.
बता दें कि पहलवानों ने शनिवार को गृह मंत्री अमित शाह से मुलाकात की. यह मीटिंग अमित शाह के आवास पर करीब 2 घंटे चली जिसमें पहलवानों ने बृजभूषण शरण सिंह के खिलाफ जांच की मांग के साथ-साथ जल्द से जल्द गिरफ्तारी पर जोर दिया है.
अमित शाह ने आश्वासन देते हुए कहा कि इस मामले में कानून अपना काम करेगा, पुलिस मामले की जांच कर रही है. जब पहलवान मामले को लेकर जल्दी की मांग करने लगे तो करीब 2 घंटे की मुलाकात में गृह मंत्री ने तीनों खिलाड़ियों से कहा कि वे जोश की बजाय समझदारी से काम लें. इसके अलावा अमित शाह ने पहलवानों से कहा कि क्या पुलिस को उनका काम करने का समय नहीं देना चाहिए?
यह भी पढ़ें:-
Umesh Pal Case: उमेश पाल हत्याकांड के 100 दिन बाद भी फरार हैं ये आरोपी, तीन इनामी शूटर भी गिरफ्त से