Wrestlers Protest: जंतर-मंतर पर पहलवानों का धरना जारी है. देश के खिलाड़ियों के समर्थन में धीरे-धीरे बड़ी संख्या में लोग जुट रहे हैं. इसमें मुख्य रूप से पंजाब और हरियाणा के लोग हैं. आज किसान संगठन और खाप पंचायतें यहां एकजुट हुई हैं. संयुक्त किसान मोर्चा के नेता राकेश टिकैत भी धरनास्थल पर पहुंचे हैं. उन्होंने कहा कि पहलवानों के साथ अत्याचार होता है इसलिए वह हमारा समर्थन मांग रहे हैं. 


राकेश टिकैत ने कहा कि पहलवानों को इंसाफ कैसे मिलेगा यह सोचने की बात है. यह आंदोलन लंबा चलेगा. सरकार पर जो भूत चढ़ा है वह पता नहीं कितने दिनों में उतरेगा. भूत उतारने के लिए कई बार झाड़ा लगाना पड़ता है. उन्होंने कहा कि उनकी यही मांग है कि उन्हें भारतीय कुश्ती महासंघ (WFI) के प्रमुख बृजभूषण शरण सिंह की गिरफ्तारी चाहिए. 


'पॉक्सो लगने पर होती है तुरंत गिरफ्तारी'


टिकैत ने आगे कहा कि पॉक्सो लगता है तो तुरंत गिरफ्तारी होती है लेकिन पहलवानों की तरफ से शिकायत दर्ज कराने के बाद भी अब तक कोई एक्शन नहीं लिया गया है. उन्होंने कहा जंतर-मंतर से कोई टिकट नहीं बंट रहा है जो यह राजनीतिक प्लेटफॉर्म होगा. यह केवल पहलवानों को इंसाफ दिलाने की हमारी कोशिश है. 


'इतने सेंसिटिव मुद्दे का मजाक बना दिया'


विनेश फोगाट ने एबीपी न्यूज से बातचीत में कहा था कि हमें ये आसान लगा कि हम कमेटी में बात करेंगे तो सब सही हो जाएगा, लेकिन इतने सेंसिटिव मुद्दे का मजाक बना दिया. हम सच की लड़ाई लड़ने गए थे और हमें नहीं पता था कि हमें इस तरह से खुलकर सामने आना पड़ेगा. ये हमारे लिए बहुत बड़ी बात है. पहलवान ने दावा किया कि अगर बृजभूषण शरण सिंह को जेल नहीं हुई तो वो सभी 7 पहलवानों की जान ले लेगा.


ये भी पढ़ें: 'गुनाह साबित हुआ तो फांसी पर लटक जाऊंगा', WFI चीफ बोले- क्या मैं रावण हूं, सबूत दिखाएं पहलवान