Mamata Banerjee Attack On PM Modi: भारतीय कुश्ती महासंघ के अध्यक्ष बृजभूषण शरण सिंह के खिलाफ दिल्ली के जंतर मंतर पर प्रदर्शन कर रहे पहलवानों को पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी का भी समर्थन मिला है. मामले को लेकर उन्होंने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी पर जुबानी हमला करते हुए कहा कि बुधवार (03 मई) को जब पुलिस ने पहलवानों पर हमला किया तो कोई केंद्रीय टीम नहीं भेजी गई.


‘...हिम्मत मत करना’


तृणमूल कांग्रेस (टीएमसी) सुप्रीमो ने ट्वीट करते हुए पीड़ित पहलवानों का समर्थन किया और कहा, "इस तरह से हमारी बेटियों के सम्मान को ठेस पहुंचाना बेहद शर्मनाक है." इस मामले को लेकर उन्होंने आगे कहा, “भारत अपनी बेटियों के साथ खड़ा है और मैं एक इंसान के रूप में निश्चित रूप से हमारे पहलवानों के साथ खड़ी हूं. कानून सबके लिए एक है. "शासक का कानून" इन सेनानियों की गरिमा को ठेस नहीं पहुंचा सकता. आप उन पर हमला कर सकते हैं, लेकिन उनका हौसला नहीं तोड़ सकते. लड़ाई सही है और लड़ाई जारी रहेगी.”


सीएम बनर्जी ने आगे कहा, “हमारे पहलवानों को चोट पहुंचाने की हिम्मत मत करना. देश उनके आंसू देख रहा है और तुम्हें माफ नहीं करेगा. मैं अपने पहलवानों से मजबूत रहने का आग्रह करती हूं, मैं पूरी ताकत के साथ उनके साथ हूं.”






केंद्र सरकार पर भी साधा निशाना


वहीं, मालदा के इंग्लिशबाजार में उन्होंने केंद्र सरकार पर जमकर निशाना साधा और कहा, “अगर कर्नाटक विधानसभा चुनाव से बीजेपी का पतन शुरू होता है तो मुझे खुशी होगी. वो एक प्रदूषित पार्टी है. मुझे पता है कि कौन किसे पैसे दे रहा और ये कहां से आ रहा है.” उन्होंने सवाल करते हुए कहा, “क्या टीएमसी में सभी चोर हैं? तो जवाब दो कि मध्य प्रदेश में क्या हुआ था? वहां कब इनकम टैक्स, ईडी और सीबीआई जा रही हैं?”


इसके साथ ही सीएम ममता ने ये भी कहा कि मनरेगा को लागू करने में पश्चिम बंगाल का प्रदर्शन बेहतरीन रहा है इसके बावजूद भी राज्य को देय धनराशि जारी नहीं की गई. उन्होंने कहा, “हम फ्री में राशन दे रहे हैं लेकिन वो इसे ले जा रहे हैं. वो कई जगहों पर राशन बंद करने की कोशिश कर रहे हैं.”





ये भी पढ़ें: Wrestlers Protest: गीता फोगाट और उनके पति को दिल्ली पुलिस ने किया गिरफ्तार! ट्वीट कर कही ये बात